Credit Cards

UltraTech Cement की हो सकती है HeidelbergCement India, शेयर 12% तक उछला

वित्त वर्ष 2024 में HeidelbergCement India ने 2,420.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष से 6 प्रतिशत अधिक है। शुद्ध मुनाफा 167.7 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 से 69 प्रतिशत अधिक है। हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड है

अपडेटेड Jan 27, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
हीडलबर्ग मैटेरियल्स ग्रुप ने साल 2006 की शुरुआत में भारतीय बाजार में कदम रखा था।

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड को खरीद सकती है। डील के लिए अल्ट्राटेक, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया की पेरेंट कंपनी जर्मनी की हीडलबर्ग के साथ बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को सोर्सेज से पता चला है कि आदित्य बिड़ला समूह के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही में हीडलबर्ग के ग्लोबल मैनेजमेंट से मुलाकात की है। हीडलबर्ग के पास इसके भारतीय कारोबार में 69.39 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड है। मनीकंट्रोल ने पिछले साल 7 अक्टूबर को बताया था कि हीडलबर्ग के भारतीय सीमेंट बिजनेस को खरीदने में अदाणी समूह और जेएसडब्ल्यू सीमेंट के साथ-साथ अल्ट्राटेक जैसे प्रमुख भारतीय सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स ने दिलचस्पी दिखाई थी।

2006 से भारत में है हीडलबर्ग


हीडलबर्ग मैटेरियल्स ग्रुप ने साल 2006 की शुरुआत में मैसूर सीमेंट्स में कंट्रोलिंग स्टेक हासिल करके भारतीय बाजार में कदम रखा था और शुरुआत में इंडोरामा सीमेंट के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाया था। 2008 में यह जॉइंट वेंचर पूर्ण अधिग्रहण में बदल गया। 2009 में इंडोरामा सीमेंट के मैसूर सीमेंट्स के साथ विलय के बाद, कंपनी का नाम बदलकर हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड कर दिया गया।

4 इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट्स, 4 ग्राइंडिंग यूनिट्स और एक टर्मिनल के साथ, हीडलबर्ग समूह की भारत में स्थापित क्षमता लगभग 14 MTPA है। वित्त वर्ष 2024 में हीडलबर्ग सीमेंट ने 2,420.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष से 6 प्रतिशत अधिक है। शुद्ध मुनाफा 167.7 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 से 69 प्रतिशत अधिक है।

Canara Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 12% बढ़ा मुनाफा, फिर भी शेयर धड़ाम, ये है वजह

HeidelbergCement India का शेयर 12 प्रतिशत तक चढ़ा

27 जनवरी को हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया के शेयर में बीएसई पर 12 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और यह 242 रुपये के हाई तक चला गया। कंपनी का मार्केट कैप 5200 करोड़ रुपये है। शेयर ने 7 अक्टूबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 257.85 रुपये और 13 मार्च मार्च 2024 को 52 सप्ताह का निचला स्तर 189.65 रुपये देखा था।

अल्ट्राटेक सीमेंट अब इंडिया सीमेंट्स में मेजॉरिटी शेयरहोल्डर है। इसके लिए 7000 करोड़ रुपये की डील को भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी में अल्ट्राटेक सीमेंट की पहले से 22.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दिसंबर 2024 में अल्ट्राटेक सीमेंट ने इसमें और 10,13,91,231 इक्विटी शेयरों या 32.72% हिस्सेदारी की खरीद पूरी कर ली। इसके बाद अब अल्ट्राटेक की इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी 17,19,55,887 शेयरों के साथ 55.49 प्रतिशत हो गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।