Union Budget FY2025: बजट के बाद के हफ्ते में मार्केट चढ़ेगा या गिरेगा?

Union Budget FY2025: स्टॉक मार्केट को उम्मीद है कि सरकार 1 फरवरी को यूनियन बजट में जीडीपी ग्रोथ बढ़ाने वाले उपायों का ऐलान करेगी। सरकार कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में राहत देगी। साथ ही सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर में करीब 10 फीसदी वृद्धि कर सकती है

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 1:33 PM
Story continues below Advertisement
जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक, बजट के बाद के हफ्ते में Nifty 50 का औसत रिटर्न 1.1 फीसदी है।

Budget 2023: स्टॉक मार्केट में 31 जनवरी को लगातार चौथ दिन तेजी दिखी। अब मार्केट की उम्मीदें 1 फरवरी को पेश होने वाले यूनियन बजट से बढ़ गई हैं। सरकार यूनियन बजट में इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के उपायों का ऐलान कर सकती है। कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स रेट्स में कमी की जा सकती है। सरकार खर्च बढ़ाने और फिस्कल कंसॉलिडेशन के बीच संतुलन बनाने की भी कोशिश करेगी। सरकार के ऐलानों का स्टॉक मार्केट्स पर असर पड़ेगा।

बजट के दिन मार्केट में बड़ा उतारचढ़ाव

आम तौर पर बजट में होने वाले ऐलान पर स्टॉक मार्केट्स की करीबी नजरें रहती हैं। इसलिए बजट के दिन स्टॉक्स मार्केट में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिलता है। निफ्टी कभी ऊपर जाता है तो कभी तेजी से नीचे आता है। जहां तक बजट के बाद के हफ्तों का सवाल है तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्टॉक मार्केट में स्थिरता दिखेगी, क्योंकि बाजार पर पहले ही संभावित ऐलान का असर पड़ चुका है।


पहले हफ्ते में 1.1 फीसदी का औसत रिटर्न

जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक, बजट के बाद के हफ्ते में Nifty 50 का औसत रिटर्न 1.1 फीसदी है। यह अगले दो हफ्तों में घटकर 0.6 फीसदी रह जाता है। लेकिन, बजट के बाद के चार हफ्तों में औसत रिटर्न माइनस 0.9 फीसदी है। इसके लिए 2015 से पेश हुए बजट के बाद निफ्टी की चाल का विश्लेषण किया गया है। हालांकि, यह सिर्फ एक विश्लेषण है। यह भविष्य में निफ्टी के ट्रेंड की गारंटी नहीं है।

मार्केट ट्रेंड बदलने में बजट का बड़ा हाथ नहीं

2020 में बजट पेश होने के बाद करीब 2 महीनों तक मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, इसमें कोविड की महामारी का हाथ था। 2013 में मार्केट में एक महीने और तीन महीनों में तेज रिकवरी देखने को मिली थी। बजट से पहले मार्केट में गिरावट का रुख था। जुलाई 2024 में बजट पेश होने के बाद एक महीने तक मार्केट में तेजी दिखी थी। लेकिन, उसके बाद मार्केट में स्थिरता रही। इस तरह स्पष्ट ट्रेंड नहीं दिखने से यह माना जा सकता है कि बजट का मार्केट के ट्रेंड को बदलने में ज्यादा योगदान नहीं रहता है।

यह भी पढ़ें: Budget 2025 LIVE

पिछले साल अक्टूबर से मार्केट में जारी है गिरावट

एनालिस्ट्स का कहना है कि बजट के दिन मार्केट पर पड़ने वाला असर शॉर्ट टर्म का होता है। मार्केट का लॉन्ग टर्म ट्रेंड आम तौर पर ग्लोबल मार्केट के ट्रेंड पर निर्भर करता है। हालांकि, बीते कुछ सालों में वैश्विक बाजारों का इंडियन मार्केट पर सीमित असर देखने को मिला है। पिछले साल सितंबर के अंत में इंडियन मार्केट के प्रमुख सूचकांक अपने ऑल-टाइम हाई पर थे। उसके बाद अक्टूबर से मार्केट में गिरावट शुरू हुई। इसकी वजह विदेशी बाजार नहीं बल्कि घरेलू बाजार की प्रॉब्लम रही है। इंडियन मार्केट की वैल्यूएशन काफी बढ़ गई थी। दूसरा, कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ खराब थी।

nifty budget day

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Jan 31, 2025 1:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।