United Breweries share: यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयरों में आज 8 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5.55 फीसदी टूटकर 1959.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (TGBCL) को बीयर की सप्लाई रोक दी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ इसका मार्केट कैप घटकर 51,919 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2202.90 रुपये और 52-वीक लो 1645.80 रुपये है।
United Breweries ने क्यों रोकी बीयर की सप्लाई?
किंगफिशर बीयर बनाने वाली कंपनी ने कहा कि उसने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि TGBCL ने 2019-2020 से अपनी बीयर की मूल कीमत में बदलाव नहीं किया है, जिसके चलते कंपनी को भारी नुकसान हुआ है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, यूनाइटेड ब्रुअरीज ने कहा कि TGBCL ने अपनी बीयर की पिछली सप्लाई के लिए अभी तक काफी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। TGBCL तेलंगाना सरकार के स्वामित्व वाली एक पब्लिक सेक्टर की की कंपनी है, जिसका तेलंगाना में शराब की थोक और खुदरा बिक्री पर मोनोपोली है।
United Breweries के तिमाही नतीजे
यूनाइटेड ब्रुअरीज ने चालू वित्त वर्ष (FY25) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में नेट प्रॉफिट में सालाना 23% की बढ़त दर्ज की, जो कि बढ़कर 132 करोड़ रुपये हो गया। इसका EBITDA 21 फीसदी बढ़कर 237 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुद्ध बिक्री इस तिमाही में 12% बढ़कर 2,115 करोड़ रुपये हो गई। फर्म ने अभी तक तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी नहीं किए हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।