Uno Minda जॉइंट वेंचर UMBM करेगी खत्म, Buehler Motor GmbH से खरीदेगी 49.9% हिस्सा

Uno Minda Share Price: ऊनो मिंडा ब्यूहलर मोटर, बैटरी से चलने वाले टूव्हीलर्स और थ्रीव्हीलर्स के लिए ट्रैक्शन मोटर बनाती है। इस जॉइंट वेंचर ने वित्त वर्ष 2025 में ₹5.16 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया। ऊनो मिंडा के बोर्ड ने UMEVS में ₹40 करोड़ तक के निवेश को भी मंजूरी दे दी है

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
ऊनो मिंडा के शेयर 1 दिसंबर को BSE पर 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 1307 रुपये बंद हुए हैं।

ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली ऊनो मिंडा, जॉइंट वेंचर 'ऊनो मिंडा ब्यूहलर मोटर प्राइवेट लिमिटेड (UMBM)' को खत्म करने जा रही है। कंपनी इस जॉइंट वेंचर में अपने जर्मन पार्टनर ब्यूहलर मोटर GmbH का हिस्सा खरीद रही है। इससे कंपनी को UMBM में पूरा मालिकाना हक मिल जाएगा। UMBM, EV ट्रैक्शन-मोटर बनाती है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में ऊनो मिंडा ने कहा कि उसके बोर्ड ने जॉइंट वेंचर में ब्यूहलर मोटर GmbH का पूरा 49.9% हिस्सा खरीदने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ₹10.64 लाख में 1.18 करोड़ शेयर खरीद रही है।

दिसंबर 2022 में बनी ऊनो मिंडा ब्यूहलर मोटर प्राइवेट लिमिटेड, बैटरी से चलने वाले टूव्हीलर्स और थ्रीव्हीलर्स के लिए ट्रैक्शन मोटर बनाती है। यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट के लिए एक जरूरी कंपोनेंट है। इस जॉइंट वेंचर ने वित्त वर्ष 2025 में ₹5.16 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया। इससे पहले के वित्त वर्ष में टर्नओवर ₹1.22 करोड़ रहा था।

ऊनो मिंडा ने कहा है कि कंपनी और ब्यूहलर अपने मौजूदा जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट को भी खत्म कर देंगे। हालांकि UMBM, जर्मन पार्टनर के साथ एक नया बदला हुआ टेक्निकल लाइसेंस एग्रीमेंट करने वाली है। यह प्रोडक्ट की जानकारी तक पहुंच बनाए रखने के लिए किया जाएगा। ऊनो मिंडा ने कहा है कि जॉइंट वेंचर खत्म होने से उसके बिजनेस ऑपरेशंस पर कोई खास बुरा असर नहीं पड़ेगा। यह डील वित्त वर्ष 2026 की जनवरी-मार्च तिमाही तक पूरी होने की उम्मीद है।


UMEVS में Uno Minda ₹40 करोड़ तक का करेगी निवेश

इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने ऊनो मिंडा EV सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (UMEVS) में ₹40 करोड़ तक के निवेश को भी मंजूरी दे दी है। यह कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है। इसका फोकस EV कंपोनेंट बनाने पर है। यह निवेश FY27 की पहली तिमाही तक एक या एक से ज्यादा हिस्सों में किया जाएगा।दिसंबर 2021 में बनी UMEVS का FY25 में टर्नओवर ₹381.98 करोड़ था। FY24 में टर्नओवर ₹186.68 करोड़ और FY23 में ₹267.57 करोड़ था।

शेयर दिन में 2.4 प्रतिशत तक चढ़ा

ऊनो मिंडा के शेयर 1 दिसंबर को BSE पर 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 1307 रुपये बंद हुए हैं। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 2.4 प्रतिशत तक चढ़कर 1337 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 75300 करोड़ रुपये है। Uno Minda ने सितंबर 2025 तिमाही में ₹304 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह एक साल पहले के ₹245 करोड़ से 24% ज्यादा है। रेवेन्यू 13% बढ़कर ₹4,814 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹4,245 करोड़ था। EBITDA साल-दर-साल आधार पर 14% बढ़कर ₹551 करोड़ हो गया। ऑपरेटिंग मार्जिन 11.5% रहा।

HUL Demerger: शेयर 1% तक उछला, आइसक्रीम बिजनेस 5 दिसंबर से Nifty 50 में; शेयहोल्डर्स के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।