Get App

Uno Minda जॉइंट वेंचर UMBM करेगी खत्म, Buehler Motor GmbH से खरीदेगी 49.9% हिस्सा

Uno Minda Share Price: ऊनो मिंडा ब्यूहलर मोटर, बैटरी से चलने वाले टूव्हीलर्स और थ्रीव्हीलर्स के लिए ट्रैक्शन मोटर बनाती है। इस जॉइंट वेंचर ने वित्त वर्ष 2025 में ₹5.16 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया। ऊनो मिंडा के बोर्ड ने UMEVS में ₹40 करोड़ तक के निवेश को भी मंजूरी दे दी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:11 PM
Uno Minda जॉइंट वेंचर UMBM करेगी खत्म, Buehler Motor GmbH से खरीदेगी 49.9% हिस्सा
ऊनो मिंडा के शेयर 1 दिसंबर को BSE पर 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 1307 रुपये बंद हुए हैं।

ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली ऊनो मिंडा, जॉइंट वेंचर 'ऊनो मिंडा ब्यूहलर मोटर प्राइवेट लिमिटेड (UMBM)' को खत्म करने जा रही है। कंपनी इस जॉइंट वेंचर में अपने जर्मन पार्टनर ब्यूहलर मोटर GmbH का हिस्सा खरीद रही है। इससे कंपनी को UMBM में पूरा मालिकाना हक मिल जाएगा। UMBM, EV ट्रैक्शन-मोटर बनाती है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में ऊनो मिंडा ने कहा कि उसके बोर्ड ने जॉइंट वेंचर में ब्यूहलर मोटर GmbH का पूरा 49.9% हिस्सा खरीदने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ₹10.64 लाख में 1.18 करोड़ शेयर खरीद रही है।

दिसंबर 2022 में बनी ऊनो मिंडा ब्यूहलर मोटर प्राइवेट लिमिटेड, बैटरी से चलने वाले टूव्हीलर्स और थ्रीव्हीलर्स के लिए ट्रैक्शन मोटर बनाती है। यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट के लिए एक जरूरी कंपोनेंट है। इस जॉइंट वेंचर ने वित्त वर्ष 2025 में ₹5.16 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया। इससे पहले के वित्त वर्ष में टर्नओवर ₹1.22 करोड़ रहा था।

ऊनो मिंडा ने कहा है कि कंपनी और ब्यूहलर अपने मौजूदा जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट को भी खत्म कर देंगे। हालांकि UMBM, जर्मन पार्टनर के साथ एक नया बदला हुआ टेक्निकल लाइसेंस एग्रीमेंट करने वाली है। यह प्रोडक्ट की जानकारी तक पहुंच बनाए रखने के लिए किया जाएगा। ऊनो मिंडा ने कहा है कि जॉइंट वेंचर खत्म होने से उसके बिजनेस ऑपरेशंस पर कोई खास बुरा असर नहीं पड़ेगा। यह डील वित्त वर्ष 2026 की जनवरी-मार्च तिमाही तक पूरी होने की उम्मीद है।

UMEVS में Uno Minda ₹40 करोड़ तक का करेगी निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें