ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली ऊनो मिंडा, जॉइंट वेंचर 'ऊनो मिंडा ब्यूहलर मोटर प्राइवेट लिमिटेड (UMBM)' को खत्म करने जा रही है। कंपनी इस जॉइंट वेंचर में अपने जर्मन पार्टनर ब्यूहलर मोटर GmbH का हिस्सा खरीद रही है। इससे कंपनी को UMBM में पूरा मालिकाना हक मिल जाएगा। UMBM, EV ट्रैक्शन-मोटर बनाती है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में ऊनो मिंडा ने कहा कि उसके बोर्ड ने जॉइंट वेंचर में ब्यूहलर मोटर GmbH का पूरा 49.9% हिस्सा खरीदने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ₹10.64 लाख में 1.18 करोड़ शेयर खरीद रही है।
