Credit Cards

स्टील पर 25% तक इंपोर्ट ड्यूटी संभव, चीन से होने वाली डंपिंग पर लगेगी लगाम!

इंडस्ट्री और सरकारी सूत्रों ने बताया है कि भारत स्टील के आयात पर 25 फीसदी तक का "सुरक्षा शुल्क" या अस्थायी कर लगा सकता है, ताकि चीन से सस्ते आयात पर लगाम लगाई जा सके। मंगलवार को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को व्यापक समर्थन मिला

अपडेटेड Dec 18, 2024 पर 10:10 AM
Story continues below Advertisement
स्टील मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने पिछले हफ्ते CNBC-आवाज संवाददाता असीम मनचंदा से बातचीत में इस बात के संकेत भी दिए थे। उन्होंने कहा था की चीन से स्टील आयात पर सेफ गार्ड ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया पर काम जारी है

सरकार स्टील इंपोर्ट पर ड्यूटी बढ़ा सकती है। स्टील, MSME और वाणिज्य मंत्रालय की बैठक में ड्यूटी बढ़ाने पर चर्चा हुई। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी -आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि सरकार स्टील इंपोर्ट पर 25 फीसदी ड्यूटी लगा सकती है। चीन से डंपिंग रोकने के लिए सरकार ये कदम उठा सकती है। इस पर स्टील, MSME और वाणिज्य मंत्रालय की बैठक हुई है। स्टील इंडस्ट्री के बड़े प्लेयर ड्यूटी लगाने के पक्ष में हैं। लेकिन MSME मंत्रालय ड्यूटी लगाने के पक्ष में नहीं है।

इंडस्ट्री और सरकारी सूत्रों ने बताया है कि भारत स्टील के आयात पर 25 फीसदी तक का "सुरक्षा शुल्क" या अस्थायी कर लगा सकता है, ताकि चीन से सस्ते आयात पर लगाम लगाई जा सके। मंगलवार को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को व्यापक समर्थन मिला। छोटे उद्योगों ने इस पर अपना शुरुआती विरोध वापस ले लिया है, क्योंकि उन्हें आश्वासन मिला है कि स्टील की ऊंची कीमतों से उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

स्टील मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने पिछले हफ्ते CNBC-आवाज संवाददाता असीम मनचंदा से बातचीत में इस बात के संकेत भी दिए थे। उन्होंने कहा था की चीन से स्टील आयात पर सेफ गार्ड ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया पर काम जारी है। चीन से होने वाले स्टील आयात पर सरकार की नजर है।


Trading Plan: क्या निफ्टी 24200 से ऊपर टिका रहेगा, बैंक निफ्टी फेड मीटिंग के नतीजों से पहले 52300 का बचाव कर पाएगा?

स्टील शेयरों की चाल पर नजर डालें तो JSW स्टील 1.35 रुपए यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 965.50 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज ये शेयर 967.05 रुपए पर खुला था। वहीं, कल इसकी क्लोजिंग 966.85 रुपए पर हुई थी। इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 168,321 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं Jindal Stainless 0.85 रुपए यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 745 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, टाटा स्टील में 0.17 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। हिंडाल्को में भी 0.23 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। जबकि सेल 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।