Upper Circuit Stocks: बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर गुरुवार को 5 फीसदी उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को एक 400 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइन के प्रोजेक्ट्स के लिए ₹400 करोड़ का रुपये का 'मेगा' ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि वह 300 से 400 करोड़ रुपये के ऑर्डर को 'मेगा ऑर्डर' की कैटगरी में रखती है। यह आदेश सिवानी-जींद 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन के ट्रांसमिशन लाइन पैकेज TL04 से जुड़ा हुआ है, जो बीकानेर कॉम्प्लेक्स के REZ फेज-IV की ट्रांसमिशन सिस्टम के तहत आता है।