Upper Circuit Stocks: स्मॉलकैप कंपनी को मिला ₹400 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 5% उछला, लगा अपर सर्किट

Upper Circuit Stocks: बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर गुरुवार को 5 फीसदी उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को एक 400 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइन के प्रोजेक्ट्स के लिए ₹400 करोड़ का रुपये का 'मेगा' ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि वह 300 से 400 करोड़ रुपये के ऑर्डर को 'मेगा ऑर्डर' की कैटगरी में रखती है

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
Upper Circuit Stocks: पिछले एक महीने में बाजेल प्रोजेक्ट्स का शेयर 12.8 फीसदी तक चढ़ चुका है

Upper Circuit Stocks: बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर गुरुवार को 5 फीसदी उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को एक 400 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइन के प्रोजेक्ट्स के लिए ₹400 करोड़ का रुपये का 'मेगा' ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि वह 300 से 400 करोड़ रुपये के ऑर्डर को 'मेगा ऑर्डर' की कैटगरी में रखती है। यह आदेश सिवानी-जींद 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन के ट्रांसमिशन लाइन पैकेज TL04 से जुड़ा हुआ है, जो बीकानेर कॉम्प्लेक्स के REZ फेज-IV की ट्रांसमिशन सिस्टम के तहत आता है।

कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का ऑर्डर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को टैरिफ आधारित कॉम्पिटिटीव बोली के जरिए मिला था और इसका EPC (इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट बाजेल प्रोजेक्ट्स को मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को लगभग 99 किलोमीटर लंबी 400 kV ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण करना है। इस ऑर्डर को 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

कंपनी का बयान

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, राजेश गणेश ने बताया, “हमें बीकानेर कॉम्प्लेक्स के REZ फेज-4 के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम को मजबूत करके देश के ग्रीन एनर्जी मिशन में योगदान देने पर गर्व है। यह प्रोजेक्ट भारत के ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए हाई क्वालिटी वाले, समय पर और कुशल समाधान देने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है।"


बाजेल प्रोजेक्ट्स ने पिछले सप्ताह भी एनर्जी और पावर ट्रांसमिशन सेक्टर की एक प्रमुख प्राइवेट कंपनी से ₹100 करोड़ से ₹200 करोड़ के बीच का कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने की जानकारी दी थी। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत 400 kV गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन (GIS) और 765 kV एयर इंसुलेटेड सबस्टेशन (AIS) एक्सटेंशन का कार्य किया जाना है। इसमें EHV (Extra High Voltage) इक्विपमेंट्स की सप्लाई, जरूरी स्पेयर्स, टूल्स और सहायक सामग्री शामिल है। साथ ही उनकी इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग (ETC) से जुड़े सर्विस वर्क और सिविल वर्क भी शामिल है।

शेयर बाजार में प्रदर्शन

दोपहर 2 बजे के करीब, बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर 5% अपर सर्किट के साथ ₹242.72 प्रति शेयर पर लॉक थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 12.8 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल अब तक इसमें करीब 11.9 फीसदी की गिरावट देखी गई है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 2,800 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- Tata Power Shares: टाटा पावर को बड़ा झटका, ₹4200 करोड़ का हर्जाना भरने का आदेश, शेयर 2% टूटा

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 03, 2025 2:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।