Eternal Share Price: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद से जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल के शेयरों की जमकर पिटाई हो रही है। नतीजे आने के पहले गुरुवार को यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था लेकिन जैसे ही नतीजे आए, यह धड़ाम हो गया और आज फिर यानी नतीजे आने के अगले दिन यह फिर 4% से अधिक फिसल गया। इस प्रकार सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे पर इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से 9% से अधिक टूट चुके हैं। आज बीएसई पर यह 1.64% की गिरावट के साथ ₹342.70 के भाव (Eternal Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.20% फिसलकर ₹333.75 के भाव तक आ गया था जोकि इसके ₹368.40 के रिकॉर्ड हाई से 9.41% नीचे हैं।
वैसे बता दें कि सितंबर तिमाही में एटर्नल के क्विक कॉमर्स बिजनेस की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ पर शेयर शुरुआत में उछल पड़े थे। हालांकि फिर मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि फूड डिलीवरी सेगमेंट नियर टर्म में सुस्त रह सकती है तो शेयर धड़ाम हो गए।
Zomato की Eternal को लेकर क्या है ब्रोकरेजेज का रुझान?
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ₹450 के टारगेट प्राइस पर एटर्नल की हाई कंविक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ब्लिंकिट के लिए सितंबर तिमाही में हायर कॉन्ट्रिब्यूशन के साथ नेट ऑर्डर वैल्यू उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत रही। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि नए ग्राहकों को जोड़ने के चलते ब्लिंकिट का एडजस्टेड ईबीआईटीडीए उम्मीद से कम रहा। कंपनी का टारगेट फिलहाल डार्क स्टोर्स की संख्या 3 हजार तक ले जाने की है और इसे वित्त वर्ष 2027 में एनओवी के डबल होने का भरोसा है।
एक और ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने ₹390 के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि खर्च बढ़ने के बावजूद फूड रिकवरी सुस्त बनी हुई है। हालांकि मार्जिन में हाई टेक रेट के चलते सुधार हुआ है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि क्विक कॉमर्स बिजनेस में सितंबर तिमाही में भी तेजी दिखी लेकिन मार्केटिंग और विस्तार पर खर्च बढ़ने के चलते मार्जिन को झटका लगा। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक वैल्यूएशन अब आसान नहीं है लेकिन इंडस्ट्री की अनुकूल परिस्थितियां और मजबूत एग्जीक्यूशन सपोर्ट पॉजिटिव हैं।
एक और ब्रोकरेज फर्म नोमुरा भी इसे लेकर पॉजिटिव है और ₹370 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इंवेंटरी वाला क्विक कॉमर्स मॉडल अब स्पीड पकड़ रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में एनओवी 15% और मीडियम से लॉन्ग टर्म में 20% की रफ्तार से बढ़ेगी।
अब तक कैसी रही है शेयरों की चाल?
जोमैटो (अब एटर्नल) के ₹76 के शेयरों की घरेलू मार्केट में 23 जुलाई 2021 को एंट्री हुई थी। इसके शेयरों ने महज तीन साल में निवेशकों की पूंजी नौ गुना कर दी। करीब तीन साल पहले 27 जुलाई 2022 को यह ₹40.55 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था। इस लेवल से तीन साल में 808.51% उछलकर 16 अक्टूबर 2025 को यह ₹368.40 के रिकॉर्ड हाई पर चला गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।