मेटल शेयरों में इन 3 वजहों से भारी तेजी; SAIL, JSW स्टील और हिंद कॉपर के स्टॉक 4% तक उछले

Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 26 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेल, JSW स्टील, वेदांता, हिंद कॉपर समेत इस सेक्टर के शेयर कारोबार के दौरान 4% तक चढ़ गए। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स भी 2 प्रतिशत तक उछल गया। स्टील सेक्रेटरी ने संकेत दिया है कि सरकार स्टील आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी को लेकर जल्द ही फैसला ले सकती है

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
Metal Stocks: निफ्टी मेटल इंडेक्स पर लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर सबसे अधिक चमके

Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 26 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेल, JSW स्टील, वेदांता, हिंद कॉपर समेत इस सेक्टर के शेयर कारोबार के दौरान 4% तक चढ़ गए। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स भी 2 प्रतिशत तक उछल गया। मेटल शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब स्टील सेक्रेटरी ने संकेत दिया कि सरकार स्टील आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी को लेकर जल्द ही फैसला ले सकती है।

इसके अलावा, दिसंबर में होने वाली RBI बैठक में रेट कट की उम्मीदों ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। सुबह 11 बजे तक निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 2% बढ़कर 10,267 पर पहुंच गया। पिछले दो दिनों में यह इंडेक्स अब तक 2.5% तक चढ़ गया है।

मेटल शेयरों में तेजी के पीछे 3 बड़े कारण रहे-


1. स्टील सेक्रेटरी का सेफगार्ड ड्यूटी पर बयान

स्टील मंत्रालय के सेक्रेटरी संदीप पौंड्रिक ने को बताया कि सरकार कुछ स्टील के आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने को लेकर “निकट भविष्य” में फैसला ले सकती है। उन्होंने CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में कहा कि सरकार डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) की उस सिफारिश पर विचार कर रही है, जिसमें तीन साल की सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की बात कही गई है।

यह अस्थायी सेफगार्ड ड्यूटी नवंबर की शुरुआत में खत्म हो चुकी है, और फिलहाल कोई ड्यूटी लागू नहीं है। पौंड्रिक ने समयसीमा नहीं बताई, लेकिन संकेत दिया कि इस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है।

2. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सोमवार को कहा कि ब्याज दरों में कटौती करने की अभी भी “साफ गुंजाइश” बनी हुई है। उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि "अक्टूबर MPC मीटिंग में साफ कहा गया था कि हमारे पास रेट कट की गुंजाइश है। तब से अब तक आए डेटा ने इस संभावना को कम नहीं किया है।”

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि दिसंबर की बैठक में रेट कट होगा या नहीं, यह फैसला पूरी तरह मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के सदस्यों पर निर्भर करेगा।

RBI ने 2025 की पहली छमाही के दौरान ब्याज दरों में 100 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी, लेकिन अगस्त से अब तक दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। नई रेट कट उम्मीदों ने फाइनेंशियल मार्केट में सेंटीमेंट मजबूत हुआ, जिसका मेटल शेयरों पर भी साफ असर दिखा।

3. अमेरिकी में ब्याज दरें घटने की संभावना

इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक भी दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अमेरिका में रेट कट होने से विदेशी निवेशकों के लिए उधार लेने की लागत कम हो सकती है, जिससे वे भारत के अधिक ग्रोथ वाले मार्केट में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इससे मेटल स्टॉक्स के मोमेंटम को सपोर्ट मिल सकता है।

इन मेटल शेयरों में दिखी सबसे अधिक तेजी

निफ्टी मेटल इंडेक्स पर लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals and Energy) के शेयर सबसे अधिक चमके। कंपनी के शेयर 4% से अधिक उछलकर 1,239 रुपये के भाव पर कारोबार करते दिखे। वहीं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), JSW स्टील और जिंदल स्टेनलेस स्टील के शेयर भी 3% से अधिक चढ़ गए

हिंदुस्तान कॉपर के शेयर करीब 3% चढ़े, जबकि जिंदल स्टील एंड पावर के शेयरों में 2% से अधिक की तेजी दिखी। इसके अलावा NALCO, NMDC और टाटा स्टील के शेयर लगभग 2% की बढ़त के साथ हरे निशान में रहे।

APL अपोलो ट्यूब्स, वेदांता, हिंदुस्तान जिंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी 1% से अधिक की मजबूती देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 0.6% ऊपर रहे। हालांकि, इस तेजी के बीच वेल्सपन कॉरपोर्शन के शेयर लाल निशान में रहे और मामूली गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें- Copper Stocks : कॉपर शेयरों में तेजी का रुख, वेदांता और हिंदुस्तान कॉपर को लगे पंख, जानिए वजह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।