Get App

V-Mart के शेयरों में 10% की भारी गिरावट, सितंबर तिमाही में ₹9 करोड़ के घाटे में रही कंपनी

V-Mart Retail Q2 Results: वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 10 नवबंर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयर 10 फीसदी तक टूटकर 742 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आया। कंपनी सितंबर तिमाही में भी घाटे में बनी हुई है

Vikrant singhअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 3:44 PM
V-Mart के शेयरों में 10% की भारी गिरावट, सितंबर तिमाही में ₹9 करोड़ के घाटे में रही कंपनी
V-Mart Retail Q2 Results: वी-मार्ट रिटेल का सितंबर तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर 9 करोड़ रुपये रह गया

V-Mart Retail Q2 Results: वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 10 नवबंर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयर 10 फीसदी तक टूटकर 742 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आया। कंपनी सितंबर तिमाही में भी घाटे में बनी हुई है। हालांकि यह घाटा सालाना आधार पर कुछ कम हुआ। साथ ही इसके मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है।

घाटा हुआ कम लेकिन निवेशक निराश

वी-मार्ट रिटेल का सितंबर तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर 9 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 56.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में भी सुधार देखने को मिला। कंपनी की आय 22% बढ़कर 807 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 661 करोड़ रुपये थी।

EBITDA लगभग दोगुना

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) लगभग दोगुना होकर 71.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के इसी तिमाही में रहे 38.2 करोड़ रुपये से 87% अधिक है। EBITDA मार्जिन में भी 3 फीसदी का सुधार हुआ है और यह बढ़कर 9% तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 6% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें