V-Mart Retail Q2 Results: वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 10 नवबंर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयर 10 फीसदी तक टूटकर 742 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आया। कंपनी सितंबर तिमाही में भी घाटे में बनी हुई है। हालांकि यह घाटा सालाना आधार पर कुछ कम हुआ। साथ ही इसके मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है।
