Credit Cards

Vaibhav Jewellers ने आईपीओ के लिए सेबी में दाखिल किए पेपर, जानिए पूरी डिटेल

वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 1433.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 1693.92 करोड़ रुपये रही थी

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
वैभव ज्वेलर्स दक्षिण भारत की लीडिंग ज्वेलरी ब्रांड है। कंपनी की उपस्थिति आंध्रप्रदेश और तेलंगाना तक सीमित है। यहां इसके 13 शोरूम है।

Manoj Vaibhav Gems 'N' Jewellers Ltd ने सेबी में अपने आईपीओ की अर्जी दाखिल कर दी है। गौरतलब है कि Manoj Vaibhav को Vaibhav Jewellers के नाम से भी जाना जाता है। इस आईपीओ इश्यू में 210 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि 43 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा।

इस ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर ग्रैंडी भारत मल्लिका रत्ना कुमारी ( Grandhi Bharata Mallika Ratna Kumari (HUF))अपने 43 लाख शेयर बेचेगी। बतातें चलें कि वर्तमान में कंपनी में ग्रैंडी भारत मल्लिका रत्ना कुमारी  की 75.10 फीसदी हिस्सेदारी है।

Bajaj Capital और Elara Capital इस इश्यू के बुकरनिंग लीड मैनेजर है।


Tamilnad Mercantile Bank के IPO की अच्छी शुरुआत, पहले दिन 83% सब्सक्राइब हुआ इश्यू, जानिए आपको क्या करना चाहिए?

आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल नए स्टोररुम खोलने में किया जाएगा। इसके अलावा 12 करोड़ रुपये का इस्तेमाल 8 रिटेल आउटलेट के विस्तार पर किया जाएगा जबकि 160 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इंवेट्री पर किया जाएगा।

वैभव ज्वेलर्स दक्षिण भारत की लीडिंग ज्वेलरी ब्रांड है। कंपनी की उपस्थिति आंध्रप्रदेश और तेलंगाना तक सीमित है। यहां इसके 13 शोरूम है। इसमें से 2 चाइनीस शोरूम है। कंपनी की उपस्थित तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के 2 शहरों और 8 छोटे टाउन में है। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के ज्वेलरी मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 5 फीसदी है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 तक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के टियर 2 और टियर 3 शहरों में नए स्टोर खोलने की है।

वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 1433.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 1693.92 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह इसी अवधि में मुनाफा सालाना आधार पर 20.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.68 करोड़ रुपये पर रहा था। जबकि एबिटडा मार्जिन सालाना आधार पर 4.85 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी पर रहा था। 15 अगस्त 2022 तक कंपनी पर कुल बकाया कर्ज 458.53 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।