Credit Cards

Tamilnad Mercantile Bank के IPO की अच्छी शुरुआत, पहले दिन 83% सब्सक्राइब हुआ इश्यू, जानिए आपको क्या करना चाहिए?

Tamilnad Mercantile Bank का IPO पहले दिन 83% सब्सक्राइब हुआ और रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के शेयरों के लिए 1.53 गुना अधिक बोली लगाई

अपडेटेड Sep 05, 2022 पर 10:48 PM
Story continues below Advertisement
Tamilnad Mercantile Bank का आईपीओ बुधवार 7 अगस्त को बंद होगा

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी सोमवार 5 अगस्त को बोली के खुला और पहले दिन 83 फीसदी सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने आईपीओ के तहत कुल 87.12 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले में अभी तक उसे 72.56 लाख शेयरों के लिए बोली चुकी है।

रिटेल निवेशकों ने पहले दिन अपने हिस्से के शेयरों के लिए 1.53 गुना अधिक बोली लगाई। वहीं क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) ने अपने हिस्से के 73 फीसदी शेयर सब्सक्राइब किया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने कोटे के 58 फीसदी शेयर सब्सक्राइब किए। बता दें कि तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ बुधवार 7 अगस्त को बंद होगा और तब तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकते हैं।

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ साइज पहले 1.58 करोड़ शेयरों का था। हालांकि एंकर निवेशकों से 2 सितंबर को 363.5 करोड़ रुपये जुटाने के बाद कंपनी ने अपने आईपीओ का साइज घटाकर 87.12 लाख शेयरों का कर दिया।


तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के IPO का प्राइस बैंड 500-525 रुपए है। बैंक इश्यू से करीब 832 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इश्यू से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल बैंक की कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए टियर-1 पूंजी को बढ़ाने में किया जाएगा। इश्यू का लॉट साइज 28 शेयरों का तय किया गया है।

यह भी पढ़ें- Bed Bath & Beyond के CFO ने 18वें फ्लोर से कूदकर दी जान, कंपनी ने कुछ दिनों पहले की थी 20% कर्मचारियों की छंटनी

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

एजकॉन ग्लोबल (Ajcon Global) ने एक नोट में कहा, "अपर प्राइस बैंड पर, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक IPO का वैल्यू इसके पोस्ट-आईपीओ बुक वैल्यू का 1.35 गुना है, जो कि इसके मजबूत फंडामेंटल को देखते हुए अच्छा है।" एजकॉन ग्लोबल ने बैंक की मजबूत विरासत, एक लॉयल कस्टमर बेस, बैंक के सर्विस फ्रेंमवर्क में सुधार पर फोकस करने, तमिलनाडु में मजबूत उपस्थिति और लगातार बढ़ते डिपॉजिट बेस को देखते इस IPO को सब्सक्राइब करने की सिफारिश की है।

Yes Securities ने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के इश्यू को सब्सक्राइब की रेटिंग दी है। एनालिस्ट्स के मुताबिक इसका एसेट क्वालिटी अब स्थिर लेवल पर है और इसका लोन ग्रोथ भी बेहतर है। डिपॉजिट्स की अधिक लागत के बावजूद इसका नेट इंटेरेस्ट मार्जिन हेल्दी है। इन सबके अलावा बैंक के मजबूत रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम के चलते एक्सपर्ट्स इसमें लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेश की सलाह दे रहे हैं। इसमें निवेश को लेकर रिस्क की बात करें तो जो कानूनी मसले लटके हैं, अगर उनमें बैंक के खिलाफ फैसला आता है तो बैंक के कारोबार पर असर दिख सकता है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से क्या हैं संकेत

बाजार के जानकारों के मुताबिक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका मतलब हुआ कि बैंक के शेयर प्राइस बैंड के अपर प्राइस से करीब 25 रुपये यानी कि 550 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। एक दिन पहले यह 36 रुपये के प्रीमियम भाव पर था। जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है बल्कि इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।

कैसा है बैंक का कारोबार?

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक करीब 100 साल पुराना बैंक है और इसकी स्थापना 1921 में हुई थी। यह बैंक माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs), किसानों और खुदरा ग्राहकों को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराता है। 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसके 509 ब्रांच और 50.8 ग्राहक हैं। तमिलनाड मे 369 ब्रांच के अलावा यह बैंक देश के 15 अन्य राज्यों व 4 केंद्र शासित प्रदेशों में भी मौजूद है।

बैंक की वित्तीय सेहत

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका ग्रॉस एनपीए वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 3.44 फीसदी से सुधरकर 1.69 फीसदी और नेट एनपीए 1.98 फीसदी से 0.95 फीसदी पर आ गया। चालू खाते और बचत खाते में डिपॉजिट का अनुपात CASO Ratio भी सुधरकर सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 में 28.52 फीसदी से 30.5 फीसदी हो गया। प्रॉफिट की बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 फीसदी उछलकर 821.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और ब्याज से होने वाली नेट इनकम 18 फीसदी की उछाल के साथ 1815.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।