Credit Cards

LG Electronics India के आईपीओ में कई बड़े सॉवरेन वेल्थ फंडों ने दिखाई दिलचस्पी

अबुधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, नॉर्गेस बैंक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट और जीआईसी पीटीई बतौर एंकर इनवेस्टर्स 1.3 अरब डॉलर के इस इश्यू में इनवेस्ट करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। BlackRock और फिडेलिटी इंटरनेशनल के भी बतौर एंकर इनवेस्टर्स इस इश्यू में निवेश करने का अनुमान है

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ के लिए एलजी इंडिया की वैल्यूएशन 8.7 अरब डॉलर हो सकती है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ में अबुधाबी, नार्वे और सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंडों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने मनीकंट्रोल को इस बारे में बताया। अबुधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, नॉर्गेस बैंक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट और जीआईसी पीटीई बतौर एंकर इनवेस्टर्स 1.3 अरब डॉलर के इस इश्यू में इनवेस्ट करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। व्यक्ति ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर इस बारे में यह बताया।

बड़े फंड हाउसेज की भी इश्यू में दिलचस्पी

सूत्रों ने बताया कि BlackRock और फिडेलिटी इंटरनेशनल के भी बतौर एंकर इनवेस्टर्स LG Electronics India के आईपीओ में निवेश करने का अनुमान है। इंडिया के सबसे बड़े फंड हाउसेज भी इस इश्यू में निवेश करेंगे। इनमें SBI Mutual Fund, ICICI Prudential AMC और Nippon Life India asset Management शामिल हैं। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि निवेश करने वाले एंकर इनवेस्टर्स की लिस्ट बाद में बदल सकती है, क्योंकि अभी निवेश के बारे में बातचीत चल रही है।


दक्षिण कोरिया की कंपनी है एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स

एलजी, एडीआईए, जीआईसी, नॉर्गेज बैंक और फिडेलिटी के प्रतिनिधियों इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ब्लैकरॉक, एसबीआई, आईसीआईसीआई और निप्पॉन ने भी इस बारे में भेजे गए ईमेल के जवाब नहीं दिए। एलजी दक्षिण कोरिया की होम एप्लायंसेज कंपनी है। यह अपनी इंडियन सब्सिडियरी की स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराने जा रही है। कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे। लेकिन, मार्केट में उतारचढ़ाव और ग्लोबल ट्रेड को लेकर अनिश्चितता की वजह से इस आईपीओ में देर हुई।

यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल ने प्राइस बैंड से निवेशकों को चौंकाया, क्या इस इश्यू में निवेश करना चाहिए?

8.7 अरब डॉलर हो सकती है वैल्यूएशन

इस आईपीओ के लिए एलजी इंडिया की वैल्यूएशन 8.7 अरब डॉलर हो सकती है। यह दिसंबर में कंपनी की तरफ से मांगी गई 15 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से काफी कम है। एलजी इंडिया का आईपीओ ऐसे वक्त आ रहा है, जब पहले से कई बड़े आईपीओ ने मार्केट में दस्तक दी है। अक्टूबर में आईपीओ से जुटाए जाने वाला पैसा 5 अरब डॉलर पार कर जाने का अनुमान है। एलजी ने 6 अक्टूबर को एंकर इनवेस्टर्स से ऑर्डर्स लेने शुरू कर दिए। कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट हो सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।