Sudeep Pharma IPO: वडोदरा बेस्ड फार्मा, फूड और पोषण उद्योगों के लिए एक्सीसिएंट्स और स्पेशल इनग्रेडिएंट बनाने वाली कंपनी सुदीप फार्मा के IPO को दूसरे दिन भी निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। 24 नवंबर तक, यह IPO अपने ऑफर साइज से 2.5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। NSE पर सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को लगभग 1.06 करोड़ शेयरों के ऑफर के मुकाबले लगभग 2.6 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।
इस IPO में सबसे अधिक उत्साह गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के बीच दिखा, जिन्होंने अपने रिजर्व हिस्से को 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया है, जबकि रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे को लगभग 3 गुना सब्सक्राइब कर लिया है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा भी 10% सब्सक्राइब हो चुका है।
IPO की पूरी डिटेल्स और उद्देश्य
प्राइस बैंड: ₹563-593 प्रति शेयर
आईपीओ का साइज: ₹895 करोड़ जिसमें ₹95 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹800 करोड़ का OFS है।
महत्वपूर्ण डेट्स: यह IPO 21 नवंबर से 25 नवंबर तक खुला रहेगा।
न्यूनतम निवेश: रिटेल निवेशक न्यूनतम 25 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी मूल्य बैंड पर ₹14,825 का निवेश आवश्यक है।
फंड का उपयोग: कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त ₹75.81 करोड़ का उपयोग गुजरात की नंदेसरी फैसिलिटी 1 में अपनी उत्पादन लाइन के लिए मशीनरी की खरीद हेतु पूंजीगत व्यय के लिए करेगी।
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
लिस्टिंग से पहले सुदीप फार्मा के अनलिस्टेड शेयर IPO मूल्य पर 19.39% प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में कारोबार कर रहे थे। हालांकि, यह 23 नवंबर को 20.40% के प्रीमियम से थोड़ा कम हुआ है, लेकिन फिर भी यह फार्मा क्षेत्र के इस खिलाड़ी के लिए मजबूत लिस्टिंग का संकेत दे रहा है।
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
ब्रोकरेज फर्म मास्टर कैपिटल सर्विसेज ने इस IPO को दीर्घकालिक निवेश के अवसर के रूप में देखने की सलाह दी है। उन्होंने भारत के तेजी से बढ़ते खाद्य और पोषण सामग्री बाजार पर प्रकाश डाला, जिसके 2029 तक 8.1% CAGR से बढ़कर $32 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है। फार्मा और इम्यूनिटी प्रोडक्ट मार्केट में सुदीप फार्मा की मजबूत स्थिति को देखते हुए, ब्रोकरेज ने इसे निवेश के लिए आकर्षक ऑप्शन बताया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।