Manoj Vaibhav Gems 'N' Jewellers Ltd ने सेबी में अपने आईपीओ की अर्जी दाखिल कर दी है। गौरतलब है कि Manoj Vaibhav को Vaibhav Jewellers के नाम से भी जाना जाता है। इस आईपीओ इश्यू में 210 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि 43 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा।
