Credit Cards

Vedanta Shares: वेदांता में निवेश का शानदार मौका, इतना तगड़ा रिटर्न मिलने की है गुंजाइश

Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) के शेयरों में बंपर कमाई के लिए अच्छा मौका बना रहा है। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में इसके शेयर करीब तीन फीसदी उछल गए। मई में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और पिछले साल सितंबर में एक साल के निचले स्तर से यह 144 फीसदी उछलकर इस हाई लेवल पर पहुंचा था

अपडेटेड Jul 01, 2024 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते अभी वेदांता तब सुर्खियों में आया था, जब इसकी प्रमोटर एंटिटीज ने बैंकों के जरिए इसमें 2.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी।

Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता (Vedanta) के शेयरों में लॉन्ग टर्म में कमाई के लिए अच्छा मौका बना रहा है। दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशिल के चार्टिस्ट्स के मुताबिक अगले दो साल में इसके शेयर डबल हो सकते हैं। आज की बात करें तो इसके शेयरों में अच्छी तेजी दिखी।आज BSE पर यह 2.53 फीसदी की बढ़त के साथ 465.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.20 फीसदी उछलकर 468.55 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। वेदांता के शेयरों ने इस साल निवेशकों की पूंजी करीब 79 फीसदी बढ़ाई है।

प्रमोटर्स घटा रहे Vedanta में हिस्सेदारी

पिछले हफ्ते अभी वेदांता तब सुर्खियों में आया था, जब इसकी प्रमोटर एंटिटीज ने बैंकों के जरिए इसमें 2.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी थी। इसके ठीक एक हफ्ते पहले ग्रुप चेयरमैन अनिल अग्रावल ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में खुलासा किया था कि प्रमोटर्स की हिस्सेदारी मौजूदा 61.95 फीसदी से नीचे लाने की कोई योजना नहीं है। यह पहली बार नहीं है, जब वेदांता के प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी कंपनी में हल्की की हो। 18 महीने से वेदांता के प्रमोटर्स ने करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी हल्की की है। दिसंबर 2022 में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 70 फीसदी से थोड़ी ही कम थी और अब मौजूदा बिकवाली को लेकर यह 60 फीसदी से भी नीचे आ गई है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

वेदांता के शेयरों ने निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है। पिछले साल 28 सितंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 207.85 रुपये के भाव पर था। इस निचले स्तर 8 महीने में यह करीब 144 फीसदी उछलकर 22 मई 2024 को 506.85 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई से फिलहाल यह 9 फीसदी डाउनसाइड है।

Vedanta में ब्लॉक डील के जरिए बिके ₹7968 करोड़ के शेयर, प्रमोटर के सेलर होने के कयास

Vedanta Stake Sale: वेदांता रिसोर्सेज ने स्टेक सेल की खबरों का किया खंडन, कहा- ऐसी कोई योजना नहीं

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।