Get App

Vedanta Shares: वेदांता के शेयर 7% तक क्रैश, एक रिपोर्ट से मच गई अफरातफरी, 'पोंजी स्कीम' जैसा बताया हाल

Vedanta Shares: अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) के शेयरों में आज 9 जुलाई को 4.5 फीसदी की तेज गिरावट आई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि शॉर्ट-सेलर कंपनी वायसराय रिसर्च (Viceroy Research) ने इसकी पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज के डेट को शॉर्ट किया है। वायसराय रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे वेदांता रिसोर्सेज के कारोबार का संचालन किसी "पोंजी स्कीम जैसा दिखता है"

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 3:26 PM
Vedanta Shares: वेदांता के शेयर 7% तक क्रैश, एक रिपोर्ट से मच गई अफरातफरी, 'पोंजी स्कीम' जैसा बताया हाल
Vedanta Shares: निफ्टी मेटल इंडेक्स पर वेदांता और हिंदुस्तान कॉपर टॉप लूजर्स रहे

Vedanta Shares: अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) के शेयरों में आज 9 जुलाई को 7 फीसदी तक की तेज गिरावट आई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि शॉर्ट-सेलर कंपनी वायसराय रिसर्च (Viceroy Research) ने इसकी पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज के डेट को शॉर्ट किया है। वायसराय रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे वेदांता रिसोर्सेज के कारोबार का संचालन किसी "पोंजी स्कीम जैसा दिखता है"। रिपोर्ट में वेदांता ग्रुप के स्ट्रक्चर को "आर्थिक रूप से अस्थिर, संचालन में कमजोर और पोंजी स्कीम जैसा" बताया गया है।

दोपहर 12:25 बजे के करीब, वेदांता लिमिटेड के शेयर 4.5% की गिरावट के साथ 435.6 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कारोबार के दौरान शेयर एक समय 7% तक लुढ़क गया था। वहीं, वेदांता ग्रुप की एक दूसरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयर करीब 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 425 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस गिरावट का असर निफ्टी मेटल इंडेक्स पर भी दिखा और यह 1.7% गिरकर कारोबार कर रहा था। वेदांता और हिंदुस्तान कॉपर इस इंडेक्स के टॉप लूजर्स थे।

वायसराय रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "हमारी थीसिस एक सरल लेकिन एक बेहद अहम सिद्धांत पर आधारित है। वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड एक "परजीवी" होल्डिंग कंपनी है, जिसका अपना कोई मुख्य कारोबार नहीं है। यह पूरी तरह से अपने मरते हुए 'मेजबान'वेदांता लिमिटेड से निकाली गई नकदी पर टिकी हुई है। यह खुद को ही खत्म करने वाला एक चक्र बनाता है।"

रिपोर्ट में आगे कहा गया, "वेदांता रिसोर्सेज बिना वेदांता लिमिटेड को लूटे हुए अपनी शॉर्ट-टर्म वितीय जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकती है। इससे वेदांता लिमिटेड का वित्तीय स्थिरता भी खतरे में पड़ सकती है क्योंकि वेदांता रिसोर्सेज ने अपने कर्ज के बदले इसके शेयरों को गिरवी रखा है। कंपनी की यह स्ट्रैटजी किसी पोंजी स्कीम जैसी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें