Vedanta Shares: अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) के शेयरों में आज 9 जुलाई को 7 फीसदी तक की तेज गिरावट आई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि शॉर्ट-सेलर कंपनी वायसराय रिसर्च (Viceroy Research) ने इसकी पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज के डेट को शॉर्ट किया है। वायसराय रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे वेदांता रिसोर्सेज के कारोबार का संचालन किसी "पोंजी स्कीम जैसा दिखता है"। रिपोर्ट में वेदांता ग्रुप के स्ट्रक्चर को "आर्थिक रूप से अस्थिर, संचालन में कमजोर और पोंजी स्कीम जैसा" बताया गया है।