Credit Cards

Venus Pipes के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, क्या मुनाफा कमाने का है मौका?

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने जून तिमाही में ₹750 की औसत कीमत पर Venus Pipes के 400,000 शेयर खरीदे, जो कि 1.97% हिस्सेदारी के बराबर है। एक्सचेंजों पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार दिसंबर 2022 तिमाही के अंत में कचोलिया के पास वीनस पाइप्स में कोई हिस्सेदारी नहीं थी

अपडेटेड Dec 30, 2023 पर 7:31 PM
Story continues below Advertisement
Venus Pipes & Tubes के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड (Venus Pipes & Tubes) के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कारोबार शुरू होते ही कंपनी के शेयर 7% से अधिक उछल गए। बाद में यह स्टॉक 3.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1403 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,842.88 करोडे रुपये हो गया। इसका 52-वीक हाई 1,579.15 रुपये और 52-वीक लो 679 रुपये है। इस शेयर में साल 2023 में 95 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई है।

    क्या है ब्रोकरेज की राय

    ब्रोकिंग फर्म DAM Capital ने स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इसके लिए Buy रेटिंग के साथ 1,810 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में मौजूदा शेयर प्राइस की तुलना में 29 फीसदी की तेजी की संभावना बन रही है। ऐसे में यह समय स्टॉक में निवेश के लिए अच्छा मौका हो सकता है।


    डीएएम कैपिटल के अनुसार वीनस पाइप्स हाई-मार्जिन वाले स्टेनलेस स्टील पाइप स्पेस में अपने लिए एक जगह बना रही है। इसमें कहा गया है कि कंपनी में ग्रोथ की जबरदस्त संभावना है। यह स्टेनलेस स्टील पाइप सेक्टर में एक उभरती हुई कंपनी है। ब्रोकरेज ने कहा कि वीनस पाइप्स को वैल्यू चेन में आगे बढ़ना चाहिए और इसकी हेल्दी बैलेंस शीट संभवतः 60% मजबूत अर्निंग CAGR को आगे बढ़ाएगी।

    आशीष कचोलिया का भी है निवेश

    दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने जून तिमाही में ₹750 की औसत कीमत पर कंपनी के 400,000 शेयर खरीदे, जो कि 1.97% हिस्सेदारी के बराबर है। एक्सचेंजों पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार दिसंबर 2022 तिमाही के अंत में कचोलिया के पास वीनस पाइप्स में कोई हिस्सेदारी नहीं थी।

    तिमाही नतीजे

    Venus Pipes & Tubes का PAT मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 94 फीसदी बढ़कर 20.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को कैपिसिटी बढ़ाने का और बैकवर्ड इंटीग्रेशन का फायदा हुआ है। बैकवर्ड इंटीग्रेशन तब होता है जब कोई कंपनी किसी अन्य कंपनी को खरीदती है जो उसके उत्पादन के लिए जरूरी प्रोडक्ट्स या सर्विसेज सप्लाई करती है।

    वीनस पाइप्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल बिक्री 51.3% बढ़कर ₹191.3 करोड़ हो गई। इसमें से स्टेनलेस स्टील सीमलेस पाइप की बिक्री सालाना आधार पर 153% की वृद्धि के साथ ₹108.3 करोड़ हो गई, जबकि वेल्डेड पाइप की बिक्री 1.4% बढ़कर ₹77.5 करोड़ हो गई।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।