Airtel share price : वोडाफोन आइडिया के बाद एयरटेल ने भी स्पेक्ट्रम बकाए को इक्विटी में बदलने की मांग रखी

Airtel share price : कंपनी ने सरकार से ज्यादा पेमेंट को भी एडजेस्ट करने की मांग की है। बता दें कि सरकार ने Vi के 36000 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम बकाए को इक्विटी में बदला है। दूरसंचार विभाग ने भी कहा है कि स्पेक्ट्रम बकाए को बदलने की पॉलिसी सभी ऑपरेटर के लिए है। सरकार इस पर केस-टू-केस बेसिस पर विचार करेगी

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel News : सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने सरकार से ज्यादा पेमेंट को भी एडजेस्ट करने की मांग की है

Bharti Airtel News : वोडाफोन आइडिया के  बाद भारती एयरटेल ने भी स्पेक्ट्रम बकाए को इक्विटी में बदलने की मांग रखी है। सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल ने सरकार से कंपनियों के साथ एक जैसा व्यवहार करने को कहा है। इस मुद्दे पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने बताया कि Vi के बाद अब भारती एयरटेल ने सरकार से राहत की मांग की है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भारती एयरटेल की स्पेक्ट्रम बकाए को इक्विटी में बदलने की मांग की है। कंपनी ने Vi की तर्ज पर स्पेक्ट्रम पेमेंट पर राहत मांगी है।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने सरकार से ज्यादा पेमेंट को भी एडजेस्ट करने की मांग की है। बता दें कि सरकार ने Vi के 36000 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम बकाए को इक्विटी में बदला है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने भी कहा है कि स्पेक्ट्रम बकाए को बदलने की पॉलिसी सभी ऑपरेटर के लिए है। सरकार इस पर केस-टू-केस बेसिस पर विचार करेगी। इस खबर पर भारती एयरटेल ने CNBC-आवाज़ के सवालों का जवाब अभी तक नहीं दिया है।

शॉर्ट टर्म ट्रेडर थोड़ा बहुत मुनाफा जेब में रखें, लंबे नजरिए से FMCG और फार्मा शेयरों में दिख रहा दम - दिलीप भट्ट


गौरतलब है कि इससे पहले भारत सरकार ने वोडाफोन आइडिया (VI) को बड़ी राहत दी थी। सरकार ने कंपनी के 36,950 करोड़ रुपये के बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी देनदारी को इक्विटी में बदलने का फैसला किया था। इससे कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 22.6 फीसदी से बढ़कर लगभग 49 फीसदी हो गई है। वोडाफोन आइडिया ने कहा था कि सरकार उसके स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़े बकाए को 36,950 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों में बदल दिया है। हालांकि कंपनी का ऑपरेशनल कंट्रोल प्रमोटर्स के पास ही रहेगा। सरकार के इस फैसले से कंपनी को बड़ी राहत मिली थी। अब इसी तरह के राहत की मांग एयरटेल की तरफ से भी हो रही है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।