सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में सोमवार को जबरदस्त खरीद देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में ही शेयर पिछले बंद भाव से 9.5 प्रतिशत तक उछला और BSE पर 110.35 रुपये के हाई तक चला गया। बाद में शेयर 2.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 103.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2600 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। दरअसल विक्रान इंजीनियरिंग को मध्य प्रदेश में कुल 45.75 मेगावाट (AC) क्षमता वाले ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट्स लगाने के लिए MP ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट सूर्य मित्र कृषि फीडर्स स्कीम के तहत सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्लांट्स के इम्प्लीमेंटेशन से संबंधित हैं। इसमें PM-कुसुम कार्यक्रम के हिस्से के रूप में फीडर सोलराइजेशन शामिल है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इन प्रोजेक्ट्स से बनने वाली बिजली मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) को बेची जाएगी। ये प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में विकसित किए जाएंगे। विक्रान इंजीनियरिंग पर रिन्यूएबल पावर जेनरेटर के तौर पर सोलर प्लांट्स के इम्प्लीमेंटेशन और ऑपरेशन की जिम्मेदारी होगी।
विक्रान इंजीनियरिंग का कहना है कि ये कॉन्ट्रैक्ट एक घरेलू कंपनी की ओर से दिए गए हैं और इनकी अवधि 25 साल है। प्रोजेक्ट्स के लिए टैरिफ ₹2.75-2.80 प्रति यूनिट के बीच हैं। ये प्रोजेक्ट कृषि बिजली सप्लाई के लिए फीडर-लेवल सोलराइजेशन को बढ़ावा देने और राज्य में पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने के प्रयासों का हिस्सा हैं।
Vikran Engineering का शेयर एक सप्ताह में 15 प्रतिशत मजबूत
विक्रान इंजीनियरिंग का शेयर एक सप्ताह में 15 प्रतिशत चढ़ा है। फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी सितंबर 2025 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 772 करोड़ रुपये का IPO 24.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इससे पहले विक्रान इंजीनियरिंग को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी से 459.2 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। यह कॉन्ट्रैक्ट उत्तर प्रदेश के चित्रकूट-1 में बैलेंस-ऑफ-सिस्टम बेसिस पर 400 MW AC सोलर प्रोजेक्ट के EPC के लिए है।
कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में इसका स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 176.29 करोड़ रुपये रहा। जून तिमाही में यह 159.16 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा सितंबर 2025 तिमाही में 9.14 करोड़ रुपये और जून तिमाही में 5.65 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2025 में विक्रान इंजीनियरिंग का रेवेन्यू 17 प्रतिशत बढ़कर 922.36 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 77.82 करोड़ रुपये हो गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।