Credit Cards

₹10488 करोड़ की डील से हाहाकार, 7% टूट गया Vishal Mega Mart का शेयर

Vishal Mega Mart Shares Fall: हाइपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्केट के शेयर आज ₹10488 करोड़ की ब्लॉक डील पर धड़ाम से गिर गए। गिरावट इतनी तेज रही कि निवेशकों की करीब 8% पूंजी ही घट गई। चेक करें कि पिछले साल दिसबंर 2024 में लिस्ट हुई इस स्टॉक की ब्लॉक डील के तहत शेयर किसने और किस भाव पर बेचे?

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 11:17 AM
Story continues below Advertisement
Vishal Mega Mart Shares Fall: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि निवेशकों की करीब 8% पूंजी साफ हो गई।

Vishal Mega Mart Shares Fall: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि निवेशकों की करीब 8% पूंजी साफ हो गई। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर काफी कमजोर स्थिति में हैं। यह आंधी एक ब्लॉक डील के चलते आई जिसमें करीब ₹10500 करोड़ के शेयरों का लेन-देन हुआ। इस लेन-देन के चलते निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। इसके चलते इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 7.85% टूटकर ₹115.10 पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह 4.96% की गिरावट के साथ ₹118.70 के भाव पर है।

किस भाव पर हुई Vishal Mega Mart में ब्लॉक डील?

विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की ब्लॉक डील के तहत 93.58 करोड़ शेयरों यानी 20% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लेन-देन हुआ। ₹10488 करोड़ की इस ब्लॉक डील के तहत ₹115 के औसत भाव पर लेन-देन हुआ। इस ब्लॉक डील के तहत किसने शेयर खरीदे और बेचे, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि विशाल मेगा मार्ट की प्रमोटर एंटिटी Samayat Services अपनी 10% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने वाली है। यह पार्टनर्स ग्रुप और केदारा कैपिटल की इंवेस्टमेंट वेईकल है।


पहले यह डील ₹5000 करोड़ की होनी थी लेकिन फिर मंगलवार की सुबह इसे बढ़ाकर ₹9,900 कर दिया। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से विशाल मेगा मार्ट में Samayat Services की 74.55% हिस्सेदारी है। खास बात ये है कि ब्लॉक डील शेयरहोल्डर्स का लॉक-इन खत्म होने के ठीक एक दिन बाद हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले इसके 256.2 करोड़ शेयरों यानी 56% आउटस्टैंडिंड इक्विटी का लॉक-इन खत्म हुआ था।

सात महीने पहले हुई थी मार्केट में एंट्री

विशाल मेगा मार्केट के शेयरों की 18 दिसंबर 2024 को घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹78 के भाव पर जारी हुए थे। इस साल 28 फरवरी 2025 को यह ₹96.05 के भाव पर था जो लिस्टिंग के बाद का इसका रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से रिकवर होकर तीन महीने से थोड़े ही अधिक समय में यह 40.03% उछलकर 9 जून 2025 को ₹134.50 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

₹18000 करोड़ का प्लान, कमजोर मार्केट में भी NTPC के शेयर ग्रीन

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।