Vishal Mega Mart share: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आज 4 फरवरी को 8.76 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 125.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह लगातार छठा दिन है, जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। इस दौरान स्टॉक में करीब 26 फीसदी की जबरदस्त रैली आ चुकी है। स्टॉक ने आज 126.85 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया। इसका 52-वीक लो 96.71 रुपये है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 56,561 करोड़ रुपये हो गया है।
IPO प्राइस से 59 फीसदी ऊपर
विशाल मेगा मार्ट का शेयर पिछले साल दिसंबर में लिस्ट हुआ था। यह अब अपने आईपीओ प्राइस ₹79 प्रति शेयर से करीब 59 फीसदी ऊपर है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट में घोषित इनकम टैक्स राहत के बाद कंजप्शन में उछाल से विशाल मेगा मार्ट को भी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Vishal Mega Mart पर ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने ₹140 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी "Buy" रेटिंग दोहराई है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि विशाल मेगा मार्ट को वह इसलिए पसंद करता है क्योंकि इसका मज़बूत पैन-इंडिया स्टोर एक्सपेंशन पोटेंशियल, मजबूत कैटेगरी मिक्स, जो मुख्य रूप से कपड़े और जनरल मर्चेंडाइज पर आधारित है, और प्राइवेट लेबल्स का अधिक हिस्सा है। इसके अलावा, कंपनी का कैश रिच बैलेंस शीट भी मजबूत है।
एलारा को उम्मीद है कि स्टोर एक्सपेंशन और सेम-स्टोर बिक्री में वृद्धि के कारण वित्तीय वर्ष 2024-2027 में विशाल मेगा मार्ट का नेट प्रॉफिट 27.5% की CAGR से बढ़ेगा। स्टोर एक्सपेंशन की उम्मीद से धीमी गति और सेम-स्टोर बिक्री में कमी एलारा की धारणाओं के लिए प्रमुख रिस्क हैं। 27 जनवरी को ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने विशाल मेगा मार्ट के शेयरों पर "ओवरवेट" रेटिंग जारी की और ₹161 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।