Vodafone Group ने VIL के शेयरों के बदले लिया 11650 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

बीते शुक्रवार को VIL के शेयरों में 1.32 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 7.47 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वोडाफोन ग्रुप के पास VIL की 22.56 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास 14.76 फीसदी और सरकार के पास 23.15 प्रतिशत फीसदी है

अपडेटेड Dec 28, 2024 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन ग्रुप ने वोडाफोन आइडिया (VIL) के शेयरों के बदले जुटाए गए लगभग 11650 करोड़ रुपये या 10.9 करोड़ पाउंड का बकाया चुका दिया है।

Vodafone Idea Share: ब्रिटेन स्थित वोडाफोन ग्रुप ने वोडाफोन आइडिया (VIL) के शेयरों के बदले जुटाए गए लगभग 11650 करोड़ रुपये या 10.9 करोड़ पाउंड का बकाया चुका दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वोडाफोन ग्रुप ने कर्ज जुटाने के लिए VIL में लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी। मॉरीशस और भारत स्थित वोडाफोन ग्रुप की संस्थाओं द्वारा जुटाए गए कर्ज के लिए HSBC कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) के पक्ष में शेयर गिरवी रखे गए थे। इस खबर के चलते सोमवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं।

कंपनी ने फाइलिंग में क्या कहा?

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर 2024 को HSBC कॉर्पोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) लिमिटेड, जो लेंडर्स के लिए सुरक्षा ट्रस्टी के रूप में काम कर रही थी, ने वोडाफोन प्रमोटर शेयरधारकों द्वारा लेंडर्स को चुकाए गए बकाया कर्ज के कारण गिरवी रखे गए हिस्से को मुक्त कर दिया। इसका मतलब है कि वोडाफोन प्रमोटर शेयरधारकों ने लेंडर्स का बकाया कर्ज चुका दिया, जिसके बाद HSBC ने उन शेयरों पर से गिरवी (प्लेज) हटा लिया। अब वोडाफोन प्रमोटर शेयरधारक उन शेयरों पर पूरी तरह से अधिकार रखते हैं।


फाइलिंग में कहा गया है कि वोडाफोन प्रमोटर शेयरधारकों के पास टारगेट कंपनी के जो 15,720,826,860 इक्विटी शेयर थे, उन पर जो अप्रत्यक्ष गिरवी था, वह अब हटा दिया गया है। अब वोडाफोन प्रमोटर शेयरधारक इन शेयरों पर पूर्ण अधिकार रख सकते हैं। ये शेयर पूरी तरह से डायल्यूटेड आधार पर टारगेट कंपनी के कुल इक्विटी शेयर कैपिटल का 22.56 फीसदी हिस्सा थे।

फोकस में रहेंगे VIL के शेयर

बीते शुक्रवार को VIL के शेयरों में 1.32 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 7.47 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वोडाफोन ग्रुप के पास VIL की 22.56 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास 14.76 फीसदी और सरकार के पास 23.15 प्रतिशत फीसदी है। वोडाफोन ग्रुप द्वारा वोडाफोन आइडिया (VIL) के शेयरों पर से गिरवी हटाने का असर VIL के शेयरों पर सोमवार को दिखने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 28, 2024 5:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।