Vodafone Idea Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी Vodafone Idea ने अब एक अहम फैसला लिया है। कंपनी की ओर से अब फंड जुटाया जाएगा। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के बोर्ड ने इक्विटी या इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स और कर्ज के जरिए 45,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। वहीं फंड जुटाने की खबरें काफी पहले से सामने आ रही थी, जिसके कारण वोडाफोन आइडिया के शेयर में भी काफी उछाल देखने को मिला था। पिछले कुछ दिन से शेयर में तेजी बनी हुई है। वहीं एक साल में वोडाफोन आइडिया के शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
टेलीकॉम कंपनी ने 27 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के बोर्ड ने इक्विटी या इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। इसके अलावा बची हुई अमाउंट कर्ज के जरिए जुटाई जाएगी। इसके साथ ही प्रमोटर भी प्रस्तावित इक्विटी बढ़ोतरी में भाग लेंगे। इसके साथ ही पिछले एक महीने में शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 78% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
कंपनी की ओर से कहा गया कि 2 अप्रैल 2024 को शेयरधारकों की बैठक बुलाई जाएगी और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद उसे आने वाली तिमाही में इक्विटी फंड जुटाने की उम्मीद है। वहीं इक्विटी फंड जुटाने के बाद कर्ज के लिए अपने ऋणदाताओं के साथ बातचीत की जाएगी। इक्विटी और कर्ज दोनों के माध्यम से वोडाफोन आइडिया ने लगभग 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
पिछले एक साल में भी वोडाफोन आइडिया के शेयर में काफी उछाल आया है। शेयर में पिछले एक साल में 136% का उछाल आया है। वहीं एनएसई पर इसका 52 वीक लो प्राइज 5.70 रुपये है और इसका 52 वीक हाई प्राइज 18.40 रुपये है। इसके साथ ही 27 फरवरी को स्टॉक ने एनएसई पर 16.10 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।