Credit Cards

Vodafone Idea तेजी से बढ़ा रही 5G नेटवर्क, क्या शेयरों पर दिखेगा असर?

Vodafone Idea ने 5G नेटवर्क का विस्तार तेज किया है। चंडीगढ़ और पटना में सर्विस लॉन्च के बाद दिल्ली और बेंगलुरु की तैयारी है। इसका कंपनी के शेयरों पर भी असर दिख सकता है। आइए जानते हैं कि वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर ब्रोकरेज की क्या राय है।

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 7:47 PM
Story continues below Advertisement
वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों की मिलीजुली राय है।

 

Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vi) अपने 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। कंपनी ने सोमवार को चंडीगढ़ और पटना में 5G सेवाओं की शुरुआत की। वोडाफोन आइडिया ने कहा कि जिन ग्राहकों के पास 5G डिवाइस हैं, वे 28 अप्रैल 2025 से इन दोनों शहरों में हाई-स्पीड नेटवर्क का अनुभव कर सकेंगे। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि वह मई में कंपनी दिल्ली और बेंगलुरु में भी 5G नेटवर्क लॉन्च करेगी।

मुंबई के बाद नए शहरों में तेज विस्तार


Vi ने मार्च में मुंबई में 5G सेवाएं शुरू की थीं, जहां अब 70% से ज्यादा यूजर्स 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुंबई में Vi 5G नेटवर्क से कंपनी का लगभग 20% नेटवर्क डेटा ट्रैफिक आ रहा है। अब कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि वह जल्द ही दिल्ली और बेंगलुरु में भी 5G सेवाओं का विस्तार करेगी।

स्टेडियमों और बड़े शहरों में नेटवर्क मजबूती

Vi ने देश के 11 प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों में भी 5G नेटवर्क सक्षम किया है ताकि T20 लीग के दौरान फैंस को बेहतर अनुभव मिल सके। चंडीगढ़ और पटना में नेटवर्क विस्तार के लिए कंपनी ने Samsung के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा, Vi ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित Self-Organising Network (SON) सिस्टम भी लगाया है, जिससे नेटवर्क प्रदर्शन को और बेहतर बनाया गया है।

शुरुआती ऑफर और शेयर बाजार में हलचल

Vodafone Idea ने शुरुआती ऑफर के तहत ₹299 से शुरू होने वाले प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा उपलब्ध कराया है। कंपनी ने कहा कि इससे ग्राहक स्ट्रीमिंग, गेमिंग और तेज डाउनलोड जैसी सेवाओं का बेहतरीन अनुभव ले सकेंगे। सोमवार को BSE पर Vi का शेयर 0.4% गिरकर ₹7.44 पर बंद हुआ। बीते 1 महीने के दौरान वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 9.41% तेजी आई है।

वोडाफोन आइडिया पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च वोडाफोन-आइडिया शेयर पर बुलिश है। उसके मुताबिक, सरकार ने हाल ही में ₹3,700 करोड़ के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है, जो कंपनी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। उसने Vodafone Idea के लिए 12 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। रेटिंग एजेंसी ICRA ने भी वोडा आइडिया की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड की है, जिससे कंपनी को भविष्य में फंडिंग जुटाने में आसानी हो सकती है।

हालांकि, मैक्वेयरी (Macquarie) ने वोडाफोन आइडिया को "न्यूट्रल" रेटिंग दी है। साथ ही, 7 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल वोडाफोन आइडिया को 21 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इसमें 11 ने ‘Sell’, 5 ने ‘Buy’ और 5 ने ‘Hold’ की रेटिंग दी है।

यह भी पढ़ें : SEBI ने Patel Wealth Advisors और निदेशकों पर लगाया बैन, ₹3.22 करोड़ किए जब्त

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।