Credit Cards

Vodafone Idea ने शुरू की 5G सर्विस की तैयारी, 6 महीने में लॉन्च की उम्मीद

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वोडाफोन आइडिया जल्द ही 5G सेवाएं शुरू नहीं करती है तो उसे बाजार में अपनी हिस्सेदारी गंवानी पड़ सकती है एयरटेल और जियो पहले ही 5G सेवाओं के मामले में काफी आगे निकल चुके हैं

अपडेटेड May 17, 2024 पर 9:28 PM
Story continues below Advertisement
एक साल के हाई से काफी नीचे होने के बावजूद Voda Idea के एफपीओ निवेशक अभी भी तगड़े फायदे में हैं क्योंकि उन्हें 11 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। एफपीओ के शेयर 25 अप्रैल 2024 को लिस्ट हुए थे।

देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों में से एक वोडाफोन आइडिया जल्द ही 5G सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अक्षय मूंद्रा ने कहा है कि वोडाफोन आइडिया अगले 6-9 महीनों में चुनिंदा शहरों में 5G सेवाएं शुरू कर सकती है। हालांकि, इसके लिए कंपनी को फंड की जरूरत है।

5G सेवाएं

अक्षय मूंद्रा ने बताया कि कंपनी फंड जुटाने के लिए 18,000 करोड़ रुपये का एफपीओ (Further Public Offer) लाने की तैयारी में है। इस फंड का एक हिस्सा 5G सेवाओं को शुरू करने और नेटवर्क को मजबूत बनाने में लगाया जाएगा। वर्तमान में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी कंपनियां पहले ही अपने ग्राहकों को 5G सेवाएं दे रही हैं। ऐसे में वोडाफोन आइडिया को बाजार में बने रहने के लिए 5G सेवाएं शुरू करना जरूरी है।


कंपनी ने शुरू की विक्रेताओं से बातचीत

अक्षय मूंद्रा ने बताया कि कंपनी ने 5G सेवाओं के लिए जरूरी उपकरणों की आपूर्ति करने वाले विक्रेताओं से बातचीत शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी 5G सेवाओं के लिए टेस्टिंग भी कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी का लक्ष्य अगले 24-30 महीनों में अपने कुल रेवेन्यू का 40% हिस्सा 5G सेवाओं से हासिल करना है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि किन शहरों में सबसे पहले 5G सेवाएं शुरू की जाएंगी।

फंड की कमी बनी चुनौती

वोडाफोन आइडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती फंड की कमी है। कंपनी पर भारी कर्ज है, जिसकी वजह से नई टेक्नोलॉजी में निवेश करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि एफपीओ के जरिए मिलने वाले फंड से वह 5G सेवाओं को शुरू करने में सक्षम होगी। 5G सेवाओं के शुरू होने से न केवल ग्राहकों को तेज इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलेगा, बल्कि यह कंपनी की कमाई को भी बढ़ाने में मदद करेगा।

एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वोडाफोन आइडिया जल्द ही 5G सेवाएं शुरू नहीं करती है तो उसे बाजार में अपनी हिस्सेदारी गंवानी पड़ सकती है। एयरटेल और जियो पहले ही 5G सेवाओं के मामले में काफी आगे निकल चुके हैं। ऐसे में वोडाफोन आइडिया के लिए आने वाले समय में चुनौतियां बढ़ सकती हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।