Voda Idea Shares: सावधान! 10 में से 9 कारोबारी दिन टूटे शेयर, अभी तो और गिरेगा भाव

Voda Idea Shares: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। पिछले 10 कारोबारी दिनों में 9 कारोबारी दिन यह लाल रहा। आज भी इसमें बिकवाली का दबाव है और एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी तो इसमें और गिरावट आनी बाकी है। जानिए कि इसके शेयरों में अभी कितनी गिरावट बाकी है?

अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने Voda Idea की रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती भी की है।

Voda Idea Shares: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। पिछले 10 कारोबारी दिनों में 9 कारोबारी दिन यह लाल रहा। आज भी इसमें बिकवाली का दबाव है और एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी तो इसमें और गिरावट आनी बाकी है। आज की बात करें तो बीएसई पर यह 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 7.73 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.16 फीसदी फिसलकर 7.70 रुपये पर आ गया था। दस कारोबारी दिनों में यह 6 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।

Voda Idea में आगे क्या है रुझान?

ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने वोडा आइडिया की रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस में कटौती भी की है। एचएसबीसी ने इसके टारगेट प्राइस को 7.1 रुपये से घटाकर 6.5 रुपये कर दिया है यानी कि अभी के एक साल के निचले स्तर 6.60 रुपये से और नीचे आ सकता है। ब्रोकरेज ने अब जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह मौजूदा लेवल से 16 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इसे कवर करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से सिर्फ चार ने ही इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जबकि पांच ने होल्ड और 12 ने सेल रेटिंग दी है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

वोडा आइडिया के शेयर पिछले साल 28 जून 2024 को 19.15 रुपये के भाव पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी कायम नहीं रह सकी और पांच ही महीने में यह करीब 66 फीसदी उछलकर 22 नवंबर 2024 को 6.60 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से अब तक यह करीब 18 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी एक साल के हाई से यह 59 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Gensol Engineering के प्रमोटर्स की इस कोशिश से रिकवर होंगे शेयर? अभी तक तो नहीं दिखा असर

BSE Share Price: गोल्डमैन ने घटाया बीएसई का टारगेट प्राइस, पैसे लगाने के पहले चेक करें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 06, 2025 1:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।