Vodafone idea : इक्विटी निवेश की चर्चा पर 23% उछला स्टॉक, लेकिन कंपनी पर आई नई मुसीबत, क्या है मामला

Vodafone idea के स्टॉक ने 23 फीसदी की तेजी के साथ 16.25 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक संकट में फंसी टेलीकॉम कंपनी के प्रमोटरों द्वारा इक्विटी निवेश की खबर के बीच निवेशकों ने स्टॉक में जमकर दांव लगाया है। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की संपत्ति को दोगुना कर दिया है

अपडेटेड Dec 30, 2023 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea के शेयरों में इक्विटी निवेश की चर्चा के बीच दमदार रैली देखी गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Vodafone Idea के शेयरों में इक्विटी निवेश की चर्चा के बीच दमदार रैली देखी गई। साल के अंतिम कारोबारी दिन यह स्टॉक 20.75 फीसदी की बढ़त के साथ 16 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 23 फीसदी की तेजी के साथ 16.25 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक संकट में फंसी टेलीकॉम कंपनी के प्रमोटरों द्वारा इक्विटी निवेश की खबर के बीच निवेशकों ने स्टॉक में जमकर दांव लगाया है।

    6 महीनों में दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा

    पिछले छह महीनों में वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने निवेशकों की संपत्ति को दोगुना कर दिया है। इस दौरान स्टॉक में करीब 115 फीसदी की तेजी आई है। इसके उलट, प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में इसी समय सीमा के दौरान 13.28 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। 29 दिसंबर को वोडाफोन आइडिया के लिए ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर 175 करोड़ शेयरों पर पहुंच गया, जो एक हफ्ते के एवरेज 26 करोड़ शेयरों और मंथली एवरेज 33 करोड़ शेयर दोनों को पार कर गया।


    स्टॉक में तेजी बनी कंपनी के लिए मुसीबत

    Vodafone Idea के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 115 फीसदी की शानदार तेजी आई है। हालांकि, स्टॉक में यह शानदार तेजी ही कंपनी के लिए मुसबीत बन गई है। दरअसल, वोडाफोन आइडिया की वित्तीय स्थिति कमजोर है और उसे अपना कारोबार चलाने के लिए खुद को टेलीकॉम इंडस्ट्री में बने रहने के लिए फंडिंग यानी पैसों की जरूरत है। कंपनी इसको जुटाने प्रयास भी कर रही थी, लेकिन इसी बीच शेयर की कीमत बढ़ने से अब उसकी यह योजना रूक गई है।

    मनीकंट्रोल को यह जानकारी मिली है कि कंपनी के शेयरों में तेजी के बाद अब उसकी फंडिंग को लेकर जारी बातचीत रूक गई है। इस फंडिंग को जुटाने के लिए दिसंबर की समयसीमा तय की गई थी।

    सूत्रों ने बताया कि वोडाफोन कनवर्टिबल स्ट्रक्चर के जरिए फंडिंग जुटा रही थी। लेकिन शेयर की कीमत 6 महीनों में लगभग 115 प्रतिशत बढ़ी है, इसके चलते कनवर्टिबल स्ट्रक्चर के जरिए पैसे जुटाना असंभव नहीं तो मुश्किल बना दिया है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि वोडाफोन के शेयरों में यह तेजी इसी उम्मीद से आई थी कि कंपनी फंड जुटाने जा रही है। लेकिन अब यह तेजी ही फंड जुटाने के रास्ते में बाधा बन गई है।

    कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

    सितंबर में समाप्त तिमाही में वोडाफोन आइडिया ने 8,737.9 करोड़ रुपये का एक्सपेंडेड लॉस दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,595.5 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि ऑपरेशन से उसका रेवेन्यू 10,716.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो समान तिमाही में 10,614.6 करोड़ रुपये से 0.95 फीसदी की वृद्धि है।

    CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 100 फीसदी की तेजी के बाद भी Vodafone Idea को कवर करने वाले किसी भी एनालिस्ट ने स्टॉक के लिए "Buy" की सिफारिश नहीं की है। 15 एनालिस्ट में से 13 ने "Sell" रेटिंग दी है, और शेष दो ने "Neutral" की सिफारिश की है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।