Vodafone Idea Shares: कर्ज के बोझ तले दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों में आज 22 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान वोडाफोन का शेयर 9% उछलकर 7.31 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी उस रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें दावा किया गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) कंपनी के लिए प्रस्तावित राहत पैकेज पर जल्द फैसला करेगा।
मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने पीएमओ को एक अनौपचारिक नोट भेजा है, जिसमें वोडाफोन आइडिया के लिए कई राहत विकल्प सुझाए गए हैं। इसमें बकाया भुगतान के लिए दो साल की अतिरिक्त मोहलत देने यानी मौजूदा मोरोटोरियम अवधि को बढ़ाने का विकल्प भी शामिल है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि इन राहत उपायों को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस बारे में फैसला PMO लेगा।
इसके अलावा टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने देनदारी चुकाने के लिए अतिरिक्त समय देने, सालाना भुगतान की राशि को कम करना, AGR बकाये पर पेनाल्टी और ब्याज में छूट जैसे विकल्प भी सुझाए हैं। हालांकि, मनीकंट्रोल स्वतंत्र रूप से इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका।
भारी कर्ज और फाइनेंशियल संकट
वोडाफोन आइडिया पर इस समय करीब 83,400 करोड़ रुपये का एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया है। इसमें से 18,000 करोड़ रुपये का सालाना भुगतान मार्च 2025 से शुरू होना है। पेनल्टी और ब्याज समेत सभी को मिलाकर, कंपनी की सरकार के प्रति देनदारी 2 लाख करोड़ रुपये तक की है।
वोडाफोन आइडिया लगातार कह रही है कि फंडिंग सपोर्ट के बिना उसके लिए कारोबार चलाना मुश्किल हो सकता है। बैंक इसकी खराब वित्तीय सेहत को हवाला देते हुए कर्ज देने में हिचकिचा रहे हैं। कंपनी के पास लगभग 18,000 कर्मचारी हैं और इसके 19.8 करोड़ ग्राहक हैं।
कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने 18 अगस्त को बताया था कि कंपनी अब अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए गैर-बैंकिंग स्रोतों से फंड जुटाने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने हाल ही में औपचारिक रूप से सरकार से मार्च 2026 से पहले AGR मुद्दे का निपटारा करने की अपील की थी। मूंदड़ा ने कहा कि AGR बकाया का मुद्दा सुलझने के बाद बैंकों से फाइनेंसिंग सपोर्ट मिलना आसान होगा।
ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने वोडाफोन आइडिया के शेयर को ' Sell (बेचें)' की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 6 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसके सब्सक्राइबर बेस में आगे भी गिरावट जारी रहने की आशंका है। इसके देखते हुए उसने वित्त वर्ष 2027 से 2028 के लिए कंपनी के रेवेन्यू और EBITDA अनुमानों में 4-5% की कटौती की है।
वहीं ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 7 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ होल्ड करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास FY26 की दूसरी तिमाही तक कैपेक्स खर्च के लिए फंडिंग है। आगे का निवेश पूरी तरह से नए फंडिंग अरेंजमेंट और AGR समाधान पर निर्भर करेगा।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।