Credit Cards

Vodafone Idea के शेयरों में लौटेगी तेजी, जानिए बिड़ला ने ऐसा क्या कहा कि निवेशकों का भरोसा बढ़ गया

Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयर 15 अक्टूबर को 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 9.12 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले पिछले एक महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयर 31.12 फीसदी टूट चुके हैं। दरअसल जब सुप्रीम कोर्ट ने AGR बकाया के दोबारा कैलकुलेशन करने से मना कर दिया तो वोडाफोन आइडिया के शेयर क्रैश हो गए थे

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea Share Price: मौजूदा लेवल से क्या इस शेयर में तेजी आएगी

वोडाफोन आइडिया के शेयर पिछले एक महीने में 30 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। लेकिन क्या अब इसके शेयरों में तेजी आने वाली है। अगर आप वोडाफोन आइडिया के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बात सुनेंगे तो आपको इस बात पर भरोसा होगा कि शेयरों में एकबार फिर तेजी आ सकती है।

बिड़ला ने कहा है कि कंपनी एक बार फिर फंड जुटाने की तैयारी में जुट गई है। जैसा कि आप जानते हैं कि वोडाफोन-आइडिया पर AGR का काफी बकाया है। इस रकम को चुकाने के लिए कंपनी के पास फंड नहीं है। बिड़ला ने 15 अक्टूबर को कहा कि कैपेक्स साइकिल शुरू करने के लिए एकबार फिर फंड जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बिड़ला ने बताया, वोडाफोन आइडिया का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) भारत में अपनी तरह का सबसे बड़ा था। उन्होंने कहा, "हमें 90,000 करोड़ रुपए से ज्यादा बोलियां मिली थीं। निवेशकों ने इतने बड़े पैमाने पर पैसा लगाया जो इस बात का सबूत है कि भारतीय टेलीकॉम सेक्टर को लेकर काफी संभावनाएं हैं।"


बिड़ला ने कहा कि फंड जुटाने से कंपनी एकबार फिर अपना कैपेक्स साइकिल शुरू कर पाएगी। वोडाफोन आइडिया पहले ही तीन ग्लोबल पार्टनर्स-नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 3.6 बिलियन डॉलर के पहले चरण के कैपेक्स डील का ऐलान कर चुकी है।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में बिड़ला ने कहा, "सरकार के लगातार सपोर्ट से मुझे विश्वास है कि हम प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

वोडाफोन आइडिया के शेयर 15 अक्टूबर को 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 9.12 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले पिछले एक महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयर 31.12 फीसदी टूट चुके हैं। दरअसल जब सुप्रीम कोर्ट ने AGR बकाया के दोबारा कैलकुलेशन करने से मना कर दिया तो वोडाफोन आइडिया के शेयर क्रैश हो गए थे। हालांकि अब कैपेक्स साइकिल दोबारा शुरू होने से मुमकिन है कि एकबार फिर वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी आए।

Vodafone Idea के शेयरों का क्या है टारगेट?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने वोडाफोन आइडिया के शेयर 'अंडरवेट' से अपडेट करके 'न्यूट्रल' कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी 25,000 करोड़ रुपए का फंड जुटा लेगी जिसका फायदा इसके शेयरों को मिल सकता है। इसी के साथ ही जेपी मॉर्गन ने वोडाफोन आइडिया का टारगेट प्राइस 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।