वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में 23 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन उछाल आया। दिन में BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से 6.5% तक चढ़कर 9.60 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 5.66 प्रतिशत बढ़त के साथ 9.52 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। 3 सेशंस में शेयर 9 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। शेयर में तेजी की एक अहम वजह है कंपनी का स्वदेशी 4G और 5G टेक्नोलॉजी पर जोर।
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया नेटवर्क इक्विपमेंट बनाने वाली भारतीय कंपनियों जैसे तेजस नेटवर्क्स, HFCL और HCLTech के साथ तेजी से साझेदारी कर रही है। मकसद है- लागत कम करना, नेटवर्क रोलआउट में तेजी लाना, 4G और 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को लोकलाइज करना। वोडाफोन आइडिया ने अपने एक सर्किल में तेजस नेटवर्क्स के 4G और 5G वायरलेस इक्विपमेंट का ट्रायल शुरू कर दिया है और परफॉरमेंस के आधार पर कमर्शियल ऑर्डर देने पर विचार कर सकती है।
ज्यादा भारतीय वेंडर्स के साथ करना चाहती है काम
एक अधिकारी का कहना है, "वोडाफोन आइडिया लागत कम करने और बाजार में तेजी से पहुंच बनाने के लिए जहां तक हो सके, अपनी जरूरतों के लिए ज्यादा भारतीय वेंडर्स के साथ काम करना चाहती है। हम वर्तमान में एक सर्किल में तेजस 4G और 5G इक्विपमेंट्स का ट्रायल कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि क्या यह हमारी जरूरतों के हिसाब से एक मैच्योर टेक्नोलॉजी है। अगर वे अच्छे हैं, तो हमें उन्हें डिप्लॉय करने में खुशी होगी।"
तेजस के अलावा, वोडाफोन आइडिया अन्य घरेलू टेक कंपनियों के साथ भी अपनी साझेदारी को मजबूत कर रही है। एचसीएलटेक को सेल्फ-ऑप्टिमाइजिंग नेटवर्क (SON) टेक्नोलॉजी मुहैया कराने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। वहीं HFCL को 5G नेटवर्क के लिए IP/MPLS राउटर की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।
Vodafone Idea कैपेक्स गाइडेंस का 60% से ज्यादा कर चुकी है खर्च
वोडाफोन आइडिया का पूरे वित्त वर्ष 2026 के लिए पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) गाइडेंस ₹7,500-8,000 करोड़ है। इसमें से लगभग ₹5,000 करोड़ वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ही इस्तेमाल किए जा चुके हैं। कंपनी वर्तमान में ग्राहकों का Vi नेटवर्क छोड़कर जाना कम करने और नेटवर्क अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश में है। इसके तहत 17 प्राथमिकता वाले सर्किल्स में 4G और 5G इक्विपमेंट डिप्लॉय कर रही है। इस विस्तार के लिए, वोडाफोन आइडिया ने 2024 में नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 3 सालों तक इक्विपमेंट सप्लाई के लिए 3.6 अरब डॉलर का सौदा किया था।
शेयर 3 महीनों में 27 प्रतिशत मजबूत
वोडाफोन आइडिया में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 25.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 3 महीनों में 27 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 10.48 रुपये है, जो 20 जनवरी 2025 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 6.12 रुपये 14 अगस्त 2025 को देखा गया। सुप्रीम कोर्ट में कंपनी के AGR बकाया से जुड़ी याचिका पर सुनवाई 27 अक्टूबर को होने वाली है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।