Credit Cards

बाजार में जारी रह सकता है उतार-चढ़ाव, टू-व्हीलर स्पेस और एनबीएफसी में अच्छी तेजी संभव- दीपन मेहता

इस साल टू-व्हीलर स्टॉक, पैसेजर व्हीकल की तुलना में बेहतर करते नजर आएंगे। इस सेक्टर में हमारी पसंद आयशर मोटर्स है। इसके अवाला टीवीएस मोटर्स का शेयर भी हमें पसंद है। जिन निवेशकों को ऑटो सेक्टर में निवेश करना है वो इन शेयरों में निवेश कर सकते

अपडेटेड Jun 21, 2025 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
दीपन मेहता ने इस बातचीत में कहा कि रेट का सबसे ज्यादा फायदा एनबीएफसी को मिलता दिखाई देगा। बजाज फाइनेंस में हम निवेशित है और इसमें हमें फायदा भी हुआ है।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता का कहना है कि 9 जलाई को टैरिफ पर स्थिति साफ होगी। तब तक बाजार में साइडवेज मोमेंट ही देखने को मिलेगा। हालांकि इस बीच बाजार के फंडामेटल में सुधार हो रहा है। आरबीआई की पॉलिसी, टैक्स कट, जीएसटी कलेक्शन में बाजार के लिए बेहतर साबित होंगे। बाजार के लिए मैक्रो संकेत काफी अच्छे हैं। जियोपॉलिटिकल फैक्टर्स मौजूदा भाव में शामिल है। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि भारती एयरटेल में वेट एंड वॉच मोड़ में रहने की सलाह होगी। इस स्टॉक में हम करेक्शन का इंतजार कर रहे है। टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितता खत्म होने का इंतजार कर रहे है।

मल्टीप्रोडक्ट एनबीएफसी में अच्छी तेजी संभव

दीपन मेहता ने इस बातचीत में कहा कि रेट का सबसे ज्यादा फायदा एनबीएफसी को मिलता दिखाई देगा। बजाज फाइनेंस में हम निवेशित है और इसमें हमें फायदा भी हुआ है। मल्टीप्रोडक्ट एनबीएफसी में अच्छी तेजी रह सकती है। ऑटो सेक्टर को थोड़ा प्रोत्साहन मिल सकता है।


टू-व्हीलर स्पेस में अच्छी तेजी संभव

इस साल टू-व्हीलर स्टॉक, पैसेजर व्हीकल की तुलना में बेहतर करते नजर आएंगे। इस सेक्टर में हमारी पसंद आयशर मोटर्स है। इसके अवाला टीवीएस मोटर्स का शेयर भी हमें पसंद है। जिन निवेशकों को ऑटो सेक्टर में निवेश करना है वो इन शेयरों में निवेश कर सकते है।

कैपिटल मार्केट थीम में वेल्थ मैनेजमेंट पर फोकस करें

कैपिटल मार्केट थीम पर निवेशकों को हमेशा ओवरवेट रहना चाहिए। आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट 360, नुवामा सभी पर हमारा नजरिया पॉजिटिव बना हुआ है। कंपनी के वैल्यूएशन रिजनेबल है। हालांकि इनमें एक रिस्क फैक्टर्स जरुर है कि अगर इनकी टॉप मैनेजमेंट में बदलाव होता है तो शेयरों में थोड़ी घबराहट जरुर देखने को मिलेगी, लेकिन ये सभी शेयर काफी अच्छे है। इनमें अगर 4-5 साल का नजरिया रख निवेश किया जाए तो यह कंपनी काफी अच्छा रिटर्न देगें। कैपिटल मार्केट थीम में वेल्थ मैनेजमेंट पर फोकस करें।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।