Credit Cards

Voltas & Blue Star Shares Pressure: अप्रैल में AC की बिक्री रही सुस्त, शेयरों में दिखा दबाव, आगे कैसी रहेगी डिमांड

अप्रैल के दौरान एअर कंडिशनर कारोबार में सुस्ती नजर आई। ब्लू स्टार का शेयर आज एनएसई पर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं वोल्टास में भी दबाव देखने को मिला। दोनों ही शेयर आज लाल निशान में बंद हुआ

अपडेटेड Apr 30, 2025 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
वोल्टास और ब्लू स्टार जैसी कंपनियों के शेयरों में आज दबाव दिख रहा है।

Voltas & Blue Star Shares Pressure: वोल्टास और ब्लू स्टार जैसी कंपनियों के शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। दरअसल ,अप्रैल के दौरान एअर कंडिशनर कारोबार में सुस्ती नजर आई। ब्लू स्टार का शेयर आज एनएसई पर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।  वहीं वोल्टास में भी दबाव देखने को मिला। बता दें कि डिमांड में कमजोरी देखने को मिली और इसमें सुधार के संकेत नहीं नजर आ रहे है। यहीं कारण है आज इन दोनों शेयरों में दबाव रहा।

इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक देश भर में अप्रैल के दौरान रिटेल सेल्स में 15-20% गिरी है। सालाना आधार पर दक्षिण भारत में बिक्री 35-40% पर रहा। उत्तर भारत में बेमौसम बारिश से भी डिमांड पर असर देखने को मिला। हालांकि उत्तर और पश्चिम भारत में ग्रोथ 15-20% रह सकती है। अप्रैल के अंत में डीलरों के पास AC की ऊंची इन्वेंट्री रही। गर्मियों में देरी की वजह से डिमांड में सुस्ती का ट्रेंड दिया।

कहां रही कमजोर और मजबूत डिमांड


तमिलनाडु और केरल में एसी की कमजोर डिमांड देखने को मिली। तमिलनाडु में एसी की डिमांड में 40 फीसदी और केरल में 40 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर भारत में एसी की डिमांड में बढ़त देखने को मिली है। गुजरात में 15 फीसदी, महाराष्ट्र में 10 फीसदी और उत्तर भारत में 25 फीसदी बेहतर डिमांड देखी गई है।

ब्लू स्टार का शेयर आज 39.60 रुपये यानी 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ 1706.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज यह शेयर 1,747.00 रुपये पर खुला था। 1 हफ्ते में ब्लू स्टार का शेयर 11.38 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में 20.13 फीसदी लुढ़का है । वहीं 3 महीने में इसमें 5.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जनवरी 2025 से अब तक शेयर 20.23 फीसदी लुढ़का है।

वहीं वोल्टास का शेयर आज 28.50  रुपये यानी 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1236.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज यह शेयर 1,260.10 रुपये पर खुला था। 1 हफ्ते में वोल्टास का शेयर 4.84 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में 15.26 फीसदी लुढ़का है । वहीं 3 महीने में इसमें2.62 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जनवरी 2025 से अब तक शेयर 30.94 फीसदी लुढ़का है।

Bajaj twins Share: "आज का एक्सिडेंट ऑफ द डे" बना स्टॉक, जानें गिरावट की क्या हैं वजह, अब क्या निवेश का हैं ये सही समय

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।