Voltas Stock Price: होम अप्लायंसेज कंपनी वोल्टास लिमिटेड के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म एवेंडस स्पार्क बुलिश है। रेटिंग 'रिड्यूस' से बदलकर 'बाय' कर दी है और टारगेट प्राइस ₹1,201 से बढ़ाकर ₹1,516 प्रति शेयर कर दिया है। यह BSE पर वोल्टास शेयर के 26 जून को बंद भाव से 15 प्रतिशत ज्यादा है। इससे पहले साल 2019 में ब्रोकरेज ने शेयर के लिए रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'एड' कर दिया था। जून में 2020 में शेयर को और डाउनग्रेड कर रेटिंग 'रिड्यूस' कर दी।
एवेंडस स्पार्क ने अपने नोट में कहा है कि कम पैठ, इनकम टैक्स में कटौती और 8वें वेतन आयोग के कारण विवेकाधीन खर्च में बढ़ोतरी के चलते वोल्टास के रूम एसी की मांग बढ़ने वाली है। वोल्टास की यूनिट वोल्टास बेको वित्त वर्ष 2027 आते-आते बदलाव देखेगी और ब्रेक-ईवन स्टेटस हासिल कर लेगी, यानि कि न ही नफा और न ही नुकसान। वहीं प्रोजेक्ट बिजनेस में ऑर्डर इनफ्लो की रफ्तार कम हो गई है।
साल 2025 में अभी तक 28 प्रतिशत सस्ता हुआ Voltas शेयर
वोल्टास के शेयर में 26 जून को तेजी है। दिन में BSE पर शेयर की कीमत 2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 1340.10 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.30 प्रतिशत बढ़त के साथ 1314.40 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर साल 2025 में अभी तक लगभग 28 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं 2 साल में कीमत लगभग 74 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 43600 करोड़ रुपये है। वोल्टास पर कवरेज करने वाले 40 एनालिस्ट्स में से 25 ने शेयर के लिए "बाय" रेटिंग दी है, 11 ने "होल्ड" कॉल दी है, जबकि 4 ने "सेल" की सिफारिश की है।
मार्च तिमाही में मुनाफा 113 प्रतिशत बढ़ा
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में वोल्टास लिमिटेड का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 113 प्रतिशत बढ़कर 235.69 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 110.64 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा लगभग 107 प्रतिशत बढ़कर 241.02 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 116.44 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत बढ़कर 4767.56 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 4202.88 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2024-25 में वोल्टास का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 834.28 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 248.11 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए शुद्ध मुनाफा 841.37 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 252 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 15412.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 12481.21 करोड़ रुपये था।
मिलने वाला है 7 रुपये का डिविडेंड
वोल्टास के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 जून 2025 थी। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। 8 जुलाई को कंपनी की 71वीं सालाना आम बैठक में डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिए जाने के बाद 5वें दिन या उसके बाद इसका पेमेंट किया जाएगा।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।