HDFC Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के शेयर में 26 जून को दिन में 2.3 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर की कीमत 2027.40 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई तक चली गई। यह पहली बार है, जब शेयर ने 2000 रुपये का मार्क क्रॉस किया है। शेयर में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। कारोबार बंद होने पर शेयर 2023 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 15.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
इस तेजी की एक अहम वजह HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO को माना जा रहा है। यह कंपनी एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी है। पब्लिक इश्यू 25 जून को खुला और 27 जून को बंद होगा। अभी तक यह 1.23 गुना भर चुका है। HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO का साइज 12500 करोड़ रुपये है।
इसमें 2,500 करोड़ रुपये के 3.38 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर HDFC Bank की ओर से 10,000 करोड़ रुपये के 13.51 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा, यानि ये 10,000 करोड़ रुपये HDFC Bank की झोली में जाएंगे। IPO से पहले कंपनी में HDFC Bank के पास 94.3% हिस्सेदारी थी। IPO के लिए प्राइस बैंड 700-740 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 20 शेयर है।
डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार को
एक और वजह यह है कि HDFC Bank की ओर से वित्त वर्ष 2025 के लिए घोषित किए गए 22 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इसलिए आज, 26 जून को धड़ाधड़ शेयर खरीदे जा रहे हैं।
19 जुलाई को जारी होंगे जून तिमाही के नतीजे
एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए शेयर बाजारों को बताया कि बैंक के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 19 जुलाई को बोर्ड की मीटिंग के बाद जारी किए जाएंगे। बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 17616.14 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुकाबले 6.68 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2024 तिमाही में बैंक ने 16511.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
मार्च 2025 तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 0.16 प्रतिशत की मामूली कमी के साथ 89487.99 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2024 तिमाही में 89639 करोड़ रुपये थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 10.3 प्रतिशत बढ़कर 32,066 करोड़ रुपये हो गई। ग्रॉस एडवांसेज के लिए ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.33% हो गया। एक साल पहले यह 1.24% था। नेट एडवांसेज के लिए नेट NPA रेशियो बढ़कर 0.43% हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 0.33% था।
बैंकिंग सेक्टर के लिए आउटलुक पॉजिटिव
एचडीएफसी बैंक का शेयर एक साल में 19 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं 3 महीनों में 12 प्रतिशत चढ़ा है। देश के बैंकिंग सेक्टर के लिए आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। मई में एसबीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट जारी हुई थी, जिसमें कहा गया कि बैंकिंग सिस्टम मजबूत स्थिति में है। पर्याप्त लिक्विडिटी, एलसीआर मानदंडों में संभावित छूट और ऐतिहासिक रूप से कम एनपीए, बैंकों को प्रॉफिट में बने रहने में मदद कर सकते हैं।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।