Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्लास्टिक पाइप इंडस्ट्री की तीन कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इन शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 46 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। इनमें सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एस्ट्रल लिमिटेड और प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स लिमिटेड के शेयर शामिल है। ब्रोकरेज ने इन तीनों शेयर पर 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज के मुताबिक, देश के प्लास्टिक पाइप इंडस्ट्री में पिछले एक दशक से 10% CAGR की दर से ग्रोथ देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2024 में इस इंडस्ट्री का साइज 54,100 करोड़ रुपये था। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान उसे इस इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट 14 फीसदी रहने की उम्मीद है और इसका साइज इस दौरान बढ़कर 80,500 करोड़ तक पहुंच सकता है।
1. सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 5,400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 22.4% की तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 14%, EBITDA में 20% और शुद्ध मुनाफे में 23% की दर से बढ़ोतरी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का 13% से अधिक का मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ और प्रॉफिट मार्जिन में सुधार इसके ग्रोथ को बढ़ाा दे सकते हैं।
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 1,800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 19.6 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह देश की प्लास्टिक पाइप सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है। इसने 1998 में CPVC पाइप्स लॉन्च करके इंडस्ट्री में क्रांति ला दी थी। कंपनी ने अपने बिजनेस को 5 वर्टिकल्स में बांटा है- पाइप्स, वाटर टैंक, एडहेसिव और सीलेंट, बाथवेयर और पेंट्स।
ब्रोकरेज के मुताबिक Astral के पास इंडस्ट्री का सबसे बड़ा टोटल अड्रेसेबल मार्केट(TAM) है, जो ₹1.59 लाख करोड़ तक जाता है। उसने वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और शुद्ध मुनाफे में क्रमश: 16%, 17% और 23% की दर से बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।
3. प्रिंस पाइप्स (Prince Pipes)
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है, जो इसके बुधवार के बंद भाव से इसमें 46% की तेजी आने की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्रिंस पाइप्स देश की 5 सबसे बड़ी प्लास्टिक पाइपिंग कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास 7 आधुनिक प्लांट्स, 7200 से अधिक SKUs (स्टॉक कीपिंग यूनिट्स) और 1,500+ डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क है। इस बड़े नेटवर्क की बदौलत कंपनी पूरे देश में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है।
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, कंपनी की 25% कमाई CPVC पाइप्स से आती है और लगभग 70% रेवेन्यू रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ा हुआ है। रियल एस्टेट सेक्टर की तेज़ी और सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स इस कंपनी की ग्रोथ के लिए बड़े स्तंभ बन सकते हैं। कंपनी ने पूर्वी भारत में विस्तार की रणनीति अपनाई है और प्रीमियम कैटेगरी में भी नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इसके साथ-साथ सरकारी योजनाओं जैसे जल जीवन मिशन, स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन से भी कंपनी को बड़ा लाभ हो सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मुनाफे में क्रमश: 15%, 38% और 73% की दर से बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।