Credit Cards

Top Diwali Stock Picks 2025 : इस दीवाली इन शयरों पर लगाएं दांव, अगली दीवाली तक चमक जाएगी किस्मत

Diwali 2025 : सनी अग्रवाल की ओसवाल पंप्स में 970 रुपए के 1 साल के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। धर्मेश कांत की रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1 साल के 1700 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
Diwali Blockbuster : बैंक ऑफ इंडिया में धर्मेश कांत की 1 साल के 1500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है

Diwali Picks : हम लगातार आपको शेयर मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउसेस के दमदार दिवाली PICKS बता रहे हैं ताकि आपका पोर्टफोलियो रिटर्न की रोशनी से जगमगा उठे। दिवाली की टॉप पिक्स बताने के लिए आज हमारे साथ SBI Securities के सनी अग्रवाल,Chola Securities के धर्मेंश कांत और Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका मौजूद हैं।

सनी अग्रवाल की पसंद

SWARAJ ENGINES : सनी अग्रवाल की स्वराज इंजन में 5,112 रुपए के 1 साल के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। स्वराज इंजन M&M की सब्सिडियरी है जो डीजल इंजन बनाती है। अच्छे मॉनसून से ट्रैक्टर डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी का फोकस क्षमता बढ़ाने पर है। 2.4 लाख इंजन तक क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य है। 85-90% के साथ इसका अच्छा डिविडेंड पे-आउट रेश्यो भी है।


OSWAL PUMPS : सनी अग्रवाल की ओसवाल पंप्स में 970 रुपए के 1 साल के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी सोलर पंप औरइलेक्ट्रिक मोटर जैसे प्रोडक्ट बनाती है। एग्री सोलर पावर पंप का मार्केट काफी बड़ा है। इसकी उत्तर भारत के राज्यों में अच्छी मौजूदगी है। FY26 रेवेन्यू में 50%-60% ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। FY25-FY27 में रेवेन्यू में सालाना 37.2% ग्रोथ संभव है। FY25-FY27 में मुनाफे में सालाना 33% ग्रोथ संभव है।

PONDY OXIDES & CHEMICALS: पोन्डी ऑक्साइड एंड केमिकल्स में सनी अग्रवाल की 1,530 रुपए के 1 साल के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी लीड और लीड अलॉय मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े कारोबार में है। कंपनी लीड, कॉपर, प्लास्टिक और एल्युमिनियम के रीसाइकल वर्टिकल में भी है। FY26 के लिए 30% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। शेयर के वैल्युएशन आकर्षक हैं।

धर्मेश कांत की दीवाली पिक्स

RELIANCE IND : धर्मेश कांत की रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1 साल के 1700 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। स्टॉक में 1 साल में 20-25 फीसदी के अपसाइड की उम्मीद है। धर्मेश कांत का कहना है कि न्यू एनर्जी कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। नए निवेश से रीन्यूएबल एनर्जी स्पेस में लीडरशिप संभव है। जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफे में बड़ा योगदान होगा। रिटेल बिजनेस से वैल्यू अनलॉकिंग की उम्मीद है। 75,000 करोड़ रुपये के निवेश योजना से रिन्यूएबल एनर्जी में लीडरशिप पक्की होगी।

AURIONPRO SOLUTIONS : ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस में धर्मेश कांत की 1 साल के 1500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। स्टॉक में 1 साल में 20-25 फीसदी के अपसाइड की उम्मीद है। कंनी बैंकिंग और फिनटेक कंपनियों को सर्विस देती है। कंपनी के पास 300+ संस्थागत क्लाइंट हैं। तीन साल से कंपनी की आय और मुनाफे में सालाना आधार पर 30 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है। डाटा सेंटर स्पेस में ग्रोथ के बड़े मौके हैं।

BANK OF INDIA : बैंक ऑफ इंडिया में धर्मेश कांत की 1 साल के 1500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। स्टॉक में 1 साल में 20-25 फीसदी के अपसाइड की उम्मीद है। धर्मेश कांत का कहना है कि कंजम्प्शन ग्रोथ से बैंकिंग सेक्टर को बूस्ट मिलेगा। कंपनी ने FY26 में 10–11 फीसदी डिपॉजिट ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिल रहा है। बैंक ने FY26 के लिए 2.5–2.6% NIM का गाइडेंस दिया है।

सिद्धार्थ खेमका की पसंद

SWIGGY : स्विगी में सिद्धार्थ खेमका की 1 साल के 550 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। क्विक कॉमर्स में कंपिटीशन घटने से कंपनी को फायदा होने की उम्मीद है। पहली तिमाही में Instamart के AOV में 26% की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है। FY22-25 में फुड डिलीवरी में सालाना 16 फीसदी ग्रोथ रही है। 1Q में फुड डिलीवरी GOV में 18.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। फिक्स्ड कॉस्ट को लेकर दबाव घटने से फायदा संभव है।

BEL: बीईएल में सिद्धार्थ खेमका की 1 साल के 490 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी को भारतीय सेना से QRSAM प्रोजेक्ट के लिए 30,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। अगले 12-18 महीने में और नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। FY26-28 में मजबूत फ्री कैश फ्लो की उम्मीद है। FY25-28 में मुनाफे में सालाना 17 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है।

VIP INDUSTRIES : सिद्धार्थ खेमका की वीआईपी इंडस्ट्रीज में 530 रुपए के 1 साल के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। भारतीय लगेज मार्केट में कंपनी का 37 फीसदी मार्केट शेयर है। कंपनी के पास VIP, Skybags, Aristocrat, Carlton जैसे ब्रांड हैं। कंपनी के वॉल्यूम और मार्जिन ग्रोथ में सुधार की उम्मीद है। मध्यम अवधि में ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस सुधरने की उम्मीद है। FY28 में RoE सुधरकर 21.6% रहना संभव है।

 

Diwali 2025 : अर्निंग्स पर निर्भर करेगी बाजार की चाल, 15% ग्रोथ पर 30000 तक जा सकता है निफ्टी - रामदेव अग्रवाल

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।