VST Tillers : ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर लिमिटेड (VST Tillers) के शेयरों में आज 18 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली। हालांकि, इस समय यह शेयर NSE पर 9.30 फीसदी की बढ़त के साथ 2,368 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में यह स्टॉक 2,574.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की कि उसने कर्नाटक के मलुर - बेंगलुरु में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 500000 पावर टिलर के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि के ऐलान के बाद ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त रैली आई है।
वर्तमान में भारत में कुल पावर टिलर इंडस्ट्री लगभग 60,000 यूनिट है और वर्ष 2025 तक इसके 100,000 यूनिट तक बढ़ने की उम्मीद है। वीएसटी इस सेगमेंट में लीडर है और इसके पास देश में 65 फीसदी मार्केट शेयर है।
VST छोटे फार्म मैकेनाइजेशन पर फोकस कर रहा है और इसने छोटे और सीमांत किसानों के लिए स्मार्ट फार्म मशीनों की एक वाइड रेंज पेश की है। कंपनी ने 16 एचपी और 9 एचपी कैटेगरी में इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर पेश किया है, जो कि 3.5 एचपी से 8 एचपी तक शुरू होती है।
वीएसटी स्मार्ट फार्म मशीनें खेती के सभी स्टेज के लिए बेहतर है। इसका इस्तेमाल पोखर बनाने, इंटर-कल्टीवेशन, बांध निर्माण, मिट्टी चढ़ाने और निराई-गुड़ाई जैसे कार्यों में किया जा सकता है। यह गन्ना, धान, कपास, सब्जियां, बागवानी हल्दी, अदरक जैसे फसलों के लिए सबसे उपयुक्त है।
मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों (अप्रैल से दिसंबर) में VST का कारोबार 7.6 फीसदी सालाना बढ़कर 683.82 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 635.50 करोड़ रुपये था। हालांकि, इस दौरान नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 28 फीसदी घटकर 55.22 करोड़ रुपये पर आ गया। रॉ मटेरियल इन्फ्लेशन और अन्य ऑपरेटिंग खर्चों में वृद्धि के कारण EBITDA मार्जिन में तेज गिरावट देखी गई, जिसके चलते कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन?
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर लिमिटेड के शेयरों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले एक महीने में इसके शेयरों ने महज 3.73 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में निवेशकों को लगभग 4 फीसदी का नुकसान हुआ है। पिछले एक साल की बात करें तो इसके शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।