Credit Cards

Waaree Energies Share: IPO निवेशकों को 56% के रिटर्न के साथ शेयर बंद, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे की स्ट्रेटेजी

Waaree Energies Share: वारी एनर्जीज के आईपीओ को लिस्टिंग पर मजबूत सब्सक्रिप्शन नंबर्स, सेक्टर की मजबूत डिमांड और इस सेगमेंट के लिए अनुकूल सरकारी नीतियों का सपोर्ट मिला है। सोमवार के बंद भाव के अनुसार वारी एनर्जीज का मार्केट कैप 67,132.34 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 5:51 PM
Story continues below Advertisement
Waaree Energies Share: वारी एनर्जीज के आईपीओ की आज मजबूत लिस्टिंग हुई।

Waaree Energies Share: सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज के आईपीओ की आज मजबूत लिस्टिंग हुई। निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 70 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इसमें मुनाफावसूली भी देखी गई। आज BSE पर इसकी ₹2550 और NSE पर ₹2500 के भाव पर एंट्री हुई है। इंट्राडे में स्टॉक ने 2600 रुपये के हाई को छू लिया, हालांकि इसके बाद यह फिसलकर 2336.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आईपीओ निवेशक अब भी 55.48 फीसदी के मुनाफे पर हैं।

वारी एनर्जीज के आईपीओ को लिस्टिंग पर मजबूत सब्सक्रिप्शन नंबर्स, सेक्टर की मजबूत डिमांड और इस सेगमेंट के लिए अनुकूल सरकारी नीतियों का सपोर्ट मिला है। सोमवार के बंद भाव के अनुसार वारी एनर्जीज का मार्केट कैप 67,132.34 करोड़ रुपये है। वॉल्यूम के मामले में इसने NSE पर 2.15 करोड़ इक्विटी शेयरों और BSE पर 24.25 लाख शेयरों के साथ कारोबार किया।

लिस्टिंग के बाद अब क्या करें निवेशक?


मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी रिसर्च - रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे का मानना ​​है कि सेक्टर की मांग और विस्तार योजना के कारण निवेशकों की मांग में तेजी बनी रहेगी। भारत में सोलर पीवी मॉड्यूल के सबसे बड़े निर्माता पर एक मौका है, जिसे अनुकूल सरकारी नीतियों और कुछ इंसेंटिव (PLI) स्कीम से बल मिला है।

तापसे ने लंबी अवधि के निवेशकों को होल्ड करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छोटी अवधि के निवेशक मुनाफा बुक करने के लिए 2750-2800 रुपये के बीच कहीं भी टारगेट की तलाश कर सकते हैं। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की वेल्थ हेड शिवानी न्याति का भी मानना ​​है कि रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में वारी एनर्जीज की ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए लंबी अवधि के लिए स्टॉक को होल्ड करना एक अच्छी रणनीति हो सकती है।

Waaree Energies के बारे में

दिसंबर 1990 में बनी बनी वारी एनर्जीज सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाती है और इसे बनाने वाली यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसकी एग्रीगेट इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 12 गीगावॉट है। इसके क्लाइंट्स भारत के बाहर भी हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 79.65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 500.28 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 1,274.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 982 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 11,632.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसे 401.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 3,496.41 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।