नई ऊंचाई पर पहुंचा Waaree Energies का शेयर, लिस्टिंग के बाद से 50% तक उछला स्टॉक

वारी एनर्जीज का शेयर 6 नवंबर को कारोबार के दौरान नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस सोलर पावर स्टॉक में लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है। कंपनी का स्टॉक पिछले हफ्ते यानी 28 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था। उसके बाद से कंपनी के शेयरों में तकरीबन 50 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 7.78 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,743 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो कंपनी का सबसे उच्च स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 4.34 पर्सेंट की बढ़त के साथ 3,623.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 1:47 PM
Story continues below Advertisement
Waaree Energies के शेयरों में पिछले 7 कारोबारी सत्रों से तेजी देखने को मिल रही है।

Waaree Energies shares: वारी एनर्जीज का शेयर 6 नवंबर को कारोबार के दौरान नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस सोलर पावर स्टॉक में लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है। कंपनी का स्टॉक पिछले हफ्ते यानी 28 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था। उसके बाद से कंपनी के शेयरों में तकरीबन 50 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। शेयर बाजार में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 7.78 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,743 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो कंपनी का सबसे उच्च स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 4.34 पर्सेंट की बढ़त के साथ 3,623.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

सोलर पैनल कंपनी के शेयरों में पिछले 7 कारोबारी सत्रों से तेजी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 28 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 2,500 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 1,503 रुपये के इश्यू प्राइस से 66.33 पर्सेंट प्रीमियम पर है। इसके बाद से शेयरों में 49.72 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का मार्केट कैप उछलकर 1,03,779.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वॉल्यूम के लिहाज से देखा जाए, तो दोपहर 12 बजे तक कंपनी के 71 लाख शेयरों से ज्यादा की ट्रेडिंग हुई थी।

लिस्टिंग के दिन कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 67,866.35 करोड़ रुपये था। वारी एनर्जीज देश की सोलर एनर्जी इंडस्ट्री में प्रमुख खिलाड़ी है, जिसका फोकस PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग पर है। कंपनी के पास पांच मैन्युफैक्चरिंग सेंटर है, जो सूरत, नंदीग्राम, चिखली, नोएडा आदि जगहों पर मौजूद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।