Credit Cards

DoT से यूनिफाइड लाइसेंस पाने वाली पहली नॉन टेलीकॉम कंपनी बनी WebEx, जानिये इससे किस कंपनी पर होगा असर

Cisco की सहायक कंपनी WebEx Communications यूनिफाइड लाइसेंस पाने वाली पहली नॉन-टेलीकॉम कंपनी बनी

अपडेटेड Sep 13, 2022 पर 2:50 PM
Story continues below Advertisement
इससे पहले WebEx Communications ये कंपनी Tata Communications के साथ मिलकर पूरे देश में सेवाएं उपलब्ध करा रही थी

वेबेक्स कम्युनिकेशंस (WebEx Communications) को यूनिफाइड लाइसेंस मिला है। कंपनी को DoT ने यूनिफाइड लाइसेंस जारी कर दिया है। DoT ने वेबेक्स कम्युनिकेशंस को देशभर के लिए यूनिफाइड लाइसेंस दिया है। अब कंपनी पूरे देश में सर्विस उपलब्ध करा सकेगी। वेबेक्स कम्युनिकेशंस सिस्को (Cisco) की सब्सिडियरी कंपनी है।

इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि WebEx Communications को DoT से यूनिफाइड लाइसेंस मिला है। दूरसंचार विभाग ने कंपनी को देशभर के लिए यूनिफाइड लाइसेंस जारी किया है। अब WebEx Comm एंटरप्राइज ग्राहकों को सेवाएं दे सकेगी। दूरसंचार विभाग से लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी देश के 22 सर्किल में अपनी सेवाएं देंगी।

असीम ने आगे कहा कि ये कंपनी Cisco की सब्सिडियरी कंपनी है। अब तक WebEx Communications ये कंपनी Tata Communications के साथ मिलकर सेवाएं देती रही है। ये कंपनी टाटा कम्यूनिकेशंस के साथ मिल पूरे देश में सेवाएं दे रहीं थी। अब लाइसेंस मिलने से ये कंपनी अपने दम पर सेवाएं उपलब्ध करायेगी।


WebEx की एंट्री से किस कंपनी के कारोबार पर होगा असर

असीम ने कहा कि इस सेक्टर में WebEx की एंट्री से इस सेक्टर में पहले से कारोबार कर रही कंपनी पर असर पड़ेगा। DoT द्वारा WebEx को यूनिफाइड लाइसेंस जारी करने के फैसले से टाटा कम्यूनिकेशंस को टक्कर मिल सकती है। WebEx Communications के पास पहले से नेशनल, इंटरनेशनल लाइसेंस है।

बाजार में बुल्स का जोश हाई, शिवांगी सरडा से जानिये निफ्टी, बैंक निफ्टी पर राय और दमदार कॉल्स

असीम ने और जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक यूनिफाइड लाइसेंस के लिए केवल टेलीकॉम कंपनियां ही आवेदन करती थीं। सरकार द्वारा अभी तक सिर्फ टेलीकॉम कंपनियों को ही ये लाइसेंस जारी किये जाते थे। ये पहला मौका था कि Cisco की सब्सिडियरी कंपनी WebEx Communications ने इस लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।

पिछले शुक्रवार को पहली बार DoT ने किसी नॉन टेलीकॉम कंपनी के रूप में WebEx को यूनीफाइड लाइसेंस जारी कर दिया है। इस तरह WebEx Communications यूनिफाइड लाइसेंस पाने वाली पहली नॉन-टेलीकॉम कंपनी बन गई है। वही लाइसेंस जारी होने के बाद अब ये कंपनी पूरे देश में कोई भी टेलीकॉम सर्विस दे पायेगी।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।