बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी का मूड है। निफ्टी 18000 के पार निकलने में कामयाब रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा हैं। शिवांगी ने आज निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी राय दी। इसके साथ ही उन्होंने कमाई के दमदार ट्रेड सुझाये और एक शानदार सस्ता ऑप्शन ट्रेड भी दिया।
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 18000, 18100 और 18200 के लेवल पर एक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18000, 17900 और 17800 के लेवल पर एक्टिव नजर आये
NIFTY BANK पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 40900, 41000 और 41100 के लेवल पर एक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 40500, 40600 और 40400 के लेवल पर एक्टिव नजर आये
बता दें कि इंडेक्स या शेयर में ऑप्शन के तहत किसी स्ट्राइक पर कॉल या पुट ट्रेड लेने वाले ट्रेडर्स को राइटर्स कहते हैं।
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा की बाजार पर राय
शिवांगी ने कहा कि निफ्टी आज 18000 के ऊपर ओपन हुआ। ये एक साइकोलॉजिकल लेवल है जिसके ऊपर निफ्टी होल्ड करता हुआ नजर आ रहा है। हमें लगता है कि निफ्टी 18200 के स्तर को छू सकता है लिहाजा इसमें कोई भी गिरावट आने पर हमारी इस पर खरीदारी की राय होगी। इसें 17950 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन लेनी चाहिए।
बैंक निफ्टी पर बात करते हुए शिवांगी ने कहा इसमें हैवी वेट काउंटर ऊपरी स्तरों पर होल्ड कर रहे हैं जो कि एक अच्छा संकेत है। इसमें नीचे की तरफ 40250 के लेवल पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि ऊपर की तरफ नया लेवल 41250 का बन रहा है।
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा के शानदार कॉल्स
Tata Chemicals Sep Fut : खरीदें - 1179 रुपये, लक्ष्य - 1230 रुपये, स्टॉपलॉस - 1160 रुपये
Titan Sep Fut : खरीदें - 2713 रुपये, लक्ष्य - 2800 रुपये, स्टॉपलॉस - 2650 रुपये
सस्ता ऑप्शन दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः Bharti Airtel
शिवांगी ने आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताने के लिए टेलीकॉम सेक्टर का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि भारती एयरटेल की सितंबर सीरीज में ऑप्शन कॉल खरीदना चाहिए। शिवांगी ने कहा कि भारती एयरटेल की सितंबर सीरीज की 790 के स्ट्राइक वाली कॉल 13 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 7 रुपये पर स्टॉपलॉस लगायें। इसमें जल्द ही 25 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )