Credit Cards

PVR Share Price: बड़ी ब्लॉक डील के बावजूद शेयरों में तेजी क्यों? पीवीआर में पैसे लगाएं या नहीं, ये है एक्सपर्ट की राय

PVR Share Price: प्राइवेट इक्विटी कंपनी Warburg Pincus ने कल 20 मार्च को मल्टीप्लेक्स-चेन कंपनी पीवीआर के शेयरों की बिकवाली की थी। इसने अपनी 2.49 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी लेकिन आज इसका निगेटिव इफेक्ट नहीं दिख रहा है। इसकी बजाय पीवीआर के शेयर आज करीब 2 फीसदी चढ़ गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने कुछ दिन पहले इसमें पैसे लगाने की सलाह दी थी

अपडेटेड Mar 21, 2023 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
पीवीआर और आईनॉक्स के मर्जर से इसके देश के 114 शहरों में 1674 स्क्रीन हो जाएंगे जिसमें 3.54 लाख दर्शक बैठ सकेंगे। इस विलय के चलते कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि अगले 12-24 महीने में कारोबार तेजी से फैलेगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    PVR Share Price: प्राइवेट इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) ने मल्टीप्लेक्स-चेन कंपनी पीवीआर के शेयरों की खुले बाजारों में बिकवाली की। यह बिकवाली कल हुई थी और आज पीवीआर के शेयरों में तेजी दिख रही है। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में PVR के शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर इंट्रा-डे में बीएसई पर 1585 रुपये पर पहुंच गए। प्राइवेट इक्विटी कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी बेरी क्रीक इनवेस्टमेंट (Berry Creek Investment) के जरिए 1,559.35 रुपये के औसत भाव पर शेयर बेचे थे। बेरी क्रीक ने 380.37 करोड़ रुपये के 24,39,301 इक्विटी शेयरों की बिक्री की। यह पीवीआर की 2.49 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

    शेयरों की बिक्री के बावजूद क्यों चढ़े भाव

    पीवीआर के शेयरों की भारी बिकवाली के बावजूद इसके शेयर इसलिए चढ़ रहे हैं क्योंकि एक तो आज इसे मजबूत मार्केट सेंटिमेंट से सपोर्ट मिला है और दूसरे बेरी क्रीक से शेयरों की खरीदारी म्यूचुअल फंडों ने भी की है। एक्सचेंजों पर मौजूद ब्लॉक डील्स के डेटा के मुताबिक बेरी क्रीक ने जो शेयर बेचे हैं, उसमें से 12,82,600 इक्विटी शेयर आईसीआईसीआई प्रू म्यूचुअल फंड ने खरीदे हैं। इसके अलावा एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 14,69,650 इक्विटी शेयर और फ्रांस की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Societe Generale - ODI ने 3,28,351 शेयर खरीदे हैं।


    IPO News: इन दो कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका, निवेश से पहले चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

    PVR के लिए ये है टारगेट प्राइस

    पीवीआर और आईनॉक्स ने पिछले साल मर्जर का ऐलान किया था और इस साल आईनॉक्स के शेयरहोल्डर्स को पीवीआर के शेयरों की होल्डिंग के लिए 17 फरवरी 2022 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया था। यह प्रक्रिया अभी तक चल रही है और इस विलय से ब्रोकरेज उत्साहित हैं। 14 मार्च की अपनी रिपोर्ट में घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इसमें निवेश के लिए 2096 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। एक और घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने भी इसमें निवेश के लिए 1800 रुपये का टारगेट फिक्स किया है।

    Credit Suisse के एंप्लॉयीज को न बताएं कोई बिजनेस सीक्रेट, UBS ने अपने एंप्लॉयीज को किया आगाह

    PVR-Inox Merger से ब्रोकरेज क्यों उत्साहित

    पीवीआर और आईनॉक्स के मर्जर से इसके देश के 114 शहरों में 1674 स्क्रीन हो जाएंगे जिसमें 3.54 लाख दर्शक बैठ सकेंगे। इस विलय के चलते कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि अगले 12-24 महीने में कारोबार तेजी से फैलेगा। विलय के चलते मार्केट में इसकी हिस्सेदारी बढ़ेगी और टियर-2, टियर-3 शहरों में भी इसकी पहुंच होगी। वहीं इस साल कई मूवीज रिलीज होने को हैं जो इसका कारोबार मजबूत करेंगे। इसके अलावा आईनॉक्स में अब तक सिर्फ वेज फूड मिलता रहा है लेकिन विलय के बाद बनी कंपनी में नॉन-वेज मेनू भी रहेगा जिससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Mar 21, 2023 10:53 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।