PVR Share Price: प्राइवेट इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) ने मल्टीप्लेक्स-चेन कंपनी पीवीआर के शेयरों की खुले बाजारों में बिकवाली की। यह बिकवाली कल हुई थी और आज पीवीआर के शेयरों में तेजी दिख रही है। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में PVR के शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर इंट्रा-डे में बीएसई पर 1585 रुपये पर पहुंच गए। प्राइवेट इक्विटी कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी बेरी क्रीक इनवेस्टमेंट (Berry Creek Investment) के जरिए 1,559.35 रुपये के औसत भाव पर शेयर बेचे थे। बेरी क्रीक ने 380.37 करोड़ रुपये के 24,39,301 इक्विटी शेयरों की बिक्री की। यह पीवीआर की 2.49 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
शेयरों की बिक्री के बावजूद क्यों चढ़े भाव
पीवीआर के शेयरों की भारी बिकवाली के बावजूद इसके शेयर इसलिए चढ़ रहे हैं क्योंकि एक तो आज इसे मजबूत मार्केट सेंटिमेंट से सपोर्ट मिला है और दूसरे बेरी क्रीक से शेयरों की खरीदारी म्यूचुअल फंडों ने भी की है। एक्सचेंजों पर मौजूद ब्लॉक डील्स के डेटा के मुताबिक बेरी क्रीक ने जो शेयर बेचे हैं, उसमें से 12,82,600 इक्विटी शेयर आईसीआईसीआई प्रू म्यूचुअल फंड ने खरीदे हैं। इसके अलावा एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 14,69,650 इक्विटी शेयर और फ्रांस की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Societe Generale - ODI ने 3,28,351 शेयर खरीदे हैं।
PVR के लिए ये है टारगेट प्राइस
पीवीआर और आईनॉक्स ने पिछले साल मर्जर का ऐलान किया था और इस साल आईनॉक्स के शेयरहोल्डर्स को पीवीआर के शेयरों की होल्डिंग के लिए 17 फरवरी 2022 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया था। यह प्रक्रिया अभी तक चल रही है और इस विलय से ब्रोकरेज उत्साहित हैं। 14 मार्च की अपनी रिपोर्ट में घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इसमें निवेश के लिए 2096 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। एक और घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने भी इसमें निवेश के लिए 1800 रुपये का टारगेट फिक्स किया है।
PVR-Inox Merger से ब्रोकरेज क्यों उत्साहित
पीवीआर और आईनॉक्स के मर्जर से इसके देश के 114 शहरों में 1674 स्क्रीन हो जाएंगे जिसमें 3.54 लाख दर्शक बैठ सकेंगे। इस विलय के चलते कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि अगले 12-24 महीने में कारोबार तेजी से फैलेगा। विलय के चलते मार्केट में इसकी हिस्सेदारी बढ़ेगी और टियर-2, टियर-3 शहरों में भी इसकी पहुंच होगी। वहीं इस साल कई मूवीज रिलीज होने को हैं जो इसका कारोबार मजबूत करेंगे। इसके अलावा आईनॉक्स में अब तक सिर्फ वेज फूड मिलता रहा है लेकिन विलय के बाद बनी कंपनी में नॉन-वेज मेनू भी रहेगा जिससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा।