Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स की ओर से हाल में कंपनी के डीमर्जर का ऐलान किया गया था। इसके बाद से शेयर एक हजार रुपये के ऊपर देखने को मिल रहा है। वहीं 6 मार्च को शेयर में हल्की गिरावट देखने को मिली है। शेयर में बुधवार को एनएसई पर 3.6 रुपये (0.35%) की गिरावट देखने को मिली और शेयर 1018.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही इसका एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 1065.60 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 400.45 रुपये है। वहीं अब ब्रोकरेज हाउस शेयर पर मिलाजुली राय दे रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में
टाटा मोटर्स का होगा डीमर्जर
टाटा मोटर्स की ओर से डीमर्जर का ऐलान किए जाने के बाद से ही शेयर ज्यादा सुर्खियों में हैं। डीमर्जर से कंपनी दो लिस्टेड कंपनियों में बंट जाएगी। साथ ही पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल भी दो हिस्सों में बंट जाएंगे। इस बीच एक तरफ शेयरखान टाटा मोटर्स के शेयर पर बुलिश दिखाई दे रहा है तो वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के शेयर प्राइज टारगेट को घटा दिया है।
शेयरखान की रिसर्च रिपोर्ट
शेयरखान की टाटा मोटर्स की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा मोटर्स लिमिटेड ने इक्विटी बाजारों में अपने कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल व्यवसायों को अलग से लिस्ट करने की योजना बनाई है। टाटा मोटर्स अपने सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में लगातार सुधार दिखा रहा है। ऐसे में शेयरखान ने जेएलआर, पीवी और सीवी कारोबार में निरंतर सुधार और मौजूदा स्तरों से शुद्ध ऑटोमोटिव डेट में कमी की उम्मीद पर टाटा मोटर्स पर BUY रेटिंग दी है और इसके लिए 1188 रुपये का टारगेट सुझाया है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिसर्च रिपोर्ट
हालांकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिसर्च रिपोर्ट में टाटा मोटर्स के टारगेट को डाउनग्रेड किया गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिसर्च में कहा गया है कि टाटा मोटर्स ने मौजूदा लिस्टेड कंपनी को दो लिस्टेड कंपनी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि डीमर्जर के बाद समान शेयरधारिता के साथ इस विकास से निवेशकों को कमर्शियल व्हीकल कारोबार में अपनी हिस्सेदारी का प्रबंधन करने में मदद मिलेगी। ब्रोकरेज के विचार में यह डीमर्जर पैसेंजर डोमेन के भीतर सहक्रियात्मक लाभों को अधिक कुशलता से सामने लाएगा और टीटीएमटी को घरेलू पीवी में और अधिक मूल्य अनलॉक करने में मदद करेगा। हालांकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स को डाउनग्रेड करते हुए इसको होल्ड से रिड्यूस कर दिया है और इसका टारगेट 901 रुपये रखा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।