Credit Cards

AstraZeneca Shares: सरकार ने दी बड़ी मंजूरी, 12% से अधिक उछलकर शेयर पहुंचे नई ऊंचाई पर

AstraZeneca Share Price: एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर करीब दो महीने पहले रिकॉर्ड हाई पर थे लेकिन आज शेयरों की ताबड़तोड़ तेजी से यह रिकॉर्ड टूट गया। इसके शेयर आज 12 फीसदी से अधिक उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं। यह तेजी कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक दवा के आयात और भारत में बिक्री को मंजूरी मिलने के चलते आई है जिसने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी है

अपडेटेड Sep 24, 2024 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
भारत सरकार के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज के सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने AstraZeneca को डुर्वालुमैब के 120 mg/2.4 mL and 500 mg/10 mL सॉल्यूशन के आयात और बिक्री को मंजूरी दी है। (File Photo- Pexels)

AstraZeneca Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एस्ट्राजेनेका फार्मा को कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक दवा के आयात और भारत में बिक्री को मंजूरी मिल गई है। इस खुलासे पर इसके शेयर आज रॉकेट बन गए। उठा-पटक भरे मार्केट में एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर लगातार ग्रीन जोन में बने हुए ही नहीं हैं बल्कि 12 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसने दो महीने पहले का रिकॉर्ड हाई आज तोड़ दिया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 17.10 फीसदी की बढ़त के साथ 7900.30 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.89 फीसदी उछलकर 8021.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

AstraZeneca को किस दवा के लिए मिली है मंजूरी?

कंपनी ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा को मंजूरी की जानकारी सोमवार 23 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद दी थी। भारत सरकार के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज के सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने इसे डुर्वालुमैब के 120 mg/2.4 mL and 500 mg/10 mL सॉल्यूशन के आयात और बिक्री को मंजूरी दी है। इसका इस्तेमाल वयस्कों के खास प्रकार के कैंसर के इलाज में होगा। इस मंजूरी से अब देश में कैंसर के इलाज के विकल्प बढ़ जाएंगे।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर 21 मार्च 2024 को 4,050.15 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 4 महीने से भी कम समय में यह 98 फीसदी से अधिक उछलकर आज 24 सितंबर 2024 को 8021.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। इससे पहले इसका रिकॉर्ड हाई 7,550.00 रुपये था जो इसने 4 जुलाई 2024 को छुआ था। इस साल यह करीब 37 फीसदी मजबूत हुआ है।

Suzlon Energy News: सुजलॉन का बड़ा प्लान, विंड एनर्जी के बाहर भी फैलाएगी पैर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।