Gensol Engineering Shares: लगातार दूसरे दिन शेयर लोअर सर्किट पर, एक साल में डुबो दी 73% पूंजी

Gensol Engineering Shares: जेनसॉल ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी जेनसॉल इंजीनियरिंग भारी दिक्कतों से जूझ रही है? यह सवाल इसलिए क्योंकि केयर रेटिंग्स के एक नोट पर इसके शेयरों में लगातार दूसरे दिन आज लोअर सर्किट लगा। इस गिरावट के साथ लगातार सात कारोबारी दिनों में यह 36 फीसदी टूटकर आज एक साल के निचले स्तर पर आ गया। जानिए क्या है इस नोट में जिसने शेयरों पर भारी दबाव बना दिया?

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Gensol Engineering Shares: सोलर एनर्जी सॉल्युशंस मुहैया कराने वाली जेनसॉल इंजीनयिरिंग के शेयर बिकवाली के माहौल में लगातार पांच कारोबारी दिन तक टूटे ही थे लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि लगातार दूसरे कारोबारी दिन आज इसमें लोअर सर्किट लग गया है।

Gensol Engineering Shares: सोलर एनर्जी सॉल्युशंस मुहैया कराने वाली जेनसॉल इंजीनयिरिंग के शेयर बिकवाली के माहौल में लगातार पांच कारोबारी दिन तक टूटे ही थे लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि लगातार दूसरे कारोबारी दिन आज इसमें लोअर सर्किट लग गया है। इन सात कारोबारी दिनों में इसके शेयर करीब 36 फीसदी टूट चुके हैं। आज की बात करें तो आज जेनसॉल इंजीनयरिंग के शेयर बीएसई पर 10 फीसदी टूटकर 372.60 के लोअर सर्किट पर आ गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इसी लोअर सर्किट पर यह बंद भी हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले यह 20 फीसदी के लोअर सर्किट 413.95 रुपये पर बंद हुआ था।

Gensol Engineering क्यों दूसरे दिन भी लोअर सर्किट पर?

रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने जेनसॉल इंजीनियरिंग के लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटीज की रेटिंग डाउनग्रेड की तो शेयरों को शॉक लग गया। केयर रेटिंग्स ने स्टेबल आउटलुक के साथ इसकी ₹639.7 करोड़ की लॉन्ग-टर्म बैंक फैसिलिटीज को CARE BB+ से घटाकर CARE D कर दिया। इसके अलावा ₹76.3 करोड़ की अन्य लॉन्ग-टर्म/शॉर्ट-टर्म बैंक फैसिलिटीज की भी रेटिंग स्टेबल आउटलुक के साथ CARE BB+ से घटाकर CARE D और CARE A4+ कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने यह कटौती टर्म लोन की देनदारी से जुड़ी देरी के चलते की है जिससे इसकी लिक्विडिटी के कमजोर बने रहने के संकेत मिल रहे हैं। इसे इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), बंधन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने लोन दिया हुआ है।


रिकॉर्ड हाई से 73% टूट चुके हैं शेयर

जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा शॉक दिया है क्योंकि इसके भाव रिकॉर्ड हाई से करीब एक चौथाई नीचे आ चुके हैं। पिछले साल 20 फरवरी 2024 को यह 1,377.10 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल था। एक साल से थोड़े अधिक समय में यह 72.94 फीसदी टूटकर आज 372.60 रुपये पर आ गया जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Shreenath Paper IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹40 के शेयरों की एंट्री ने दिया करारा शॉक

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Mar 05, 2025 10:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।