IREDA Shares Rocketed: इस कारण खरीदारी के लिए टूट पड़े निवेशक, फटाक से 6% उछल गया शेयर

IREDA Shares Rocketed: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी रौनक दिख रही है। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में करीब आधे फीसदी की तेजी है तो दूसरे तरफ इरेडा के शेयर 6% से अधिक उछल गए हैं। जानिए कि इरेडा के शेयरों की इस बढ़ती चमक का राज क्या है?

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
IREDA की योजना क्यूआईपी इश्यू के जरिए ₹4,500 करोड़ जुटाने की है।

IREDA Shares Rocketed: रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स को फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली इरेडा के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ने की एक वजह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू है जो पिछले हफ्ते 5 जून को खुला था तो दूसरी अहम वजह घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का रुझान है। आज बीएसई पर यह 4.95% की बढ़त के साथ ₹183.50 के भाव (IREDA Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.69% उछलकर ₹186.55 तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 15 जुलाई 2024 को यह रिकॉर्ड हाई ₹310 और इस साल 17 मार्च 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹137.00 पर था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर ₹32 में जारी हुए थे और घरेलू स्टॉक मार्केट में यह 29 नवंबर, 2023 को लिस्ट हुआ था।

IREDA QIP की डिटेल्स

इरेडा की योजना क्यूआईपी इश्यू के जरिए ₹4,500 करोड़ जुटाने की है। इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹173.83 पर फिक्स किया गया जोकि गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस (बीएसई पर ₹176.50) से महज 1.51% ही डिस्काउंट पर है। कंपनी इस पर 5% का डिस्काउंट चाहे तो और भी दे सकती है। इस इश्यू में 10% हिस्सा म्यूचुअल फंड्स के लिए आरक्षित रखा गया है। कंपनी ने अपनी ग्रोथ की स्पीड के हिसाब से पूंजी की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए सरकार से क्यूआईपी इश्यू के जरिए फंड जुटाने का आग्रह किया था।


खुदरा निवेशकों की बढ़ रही होल्डिंग

इरेडा में सरकार की 75% हिस्सेदारी है। बाकी 25% हिस्सेदारी में 20.25% हिस्सेदारी खुदरा निवेशकों यानी ₹2 लाख से कम निवेश वाले निवेशकों की है। खास बात ये है कि दिसंबर 2023 के आखिरी में 13.5 लाख खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 15.25% थी। अब खुदरा निवेशकों की संख्या लगभग दोगुनी होकर 26.48 लाख पर पहुंच गई है। वहीं घरेलू म्यूचुअल फंड्स इससे दूरी बनाए हुए हैं और महज 0.23% होल्डिंग है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की इसमें 1.75% हिस्सेदारी है।

डिविडेंड के इस ऐलान पर 6% चढ़ गया Hindustan Zinc, वेदांता के शेयरों में भी जोरदार खरीदारी

Stock Tips: पांच वजहों से मोतीलाल ओसवाल इस स्टॉक पर फिदा, आपके पोर्टफोलियो में है?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।