Share Market Crash: इन 4 कारणों से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 630 अंक टूटा, निफ्टी 24,950 के नीचे फिसला

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स, 630.98 अंक या 0.76% गिरकर 81,628.26 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 186.2 अंक या 0.74% की गिरावट के साथ 24,925.25 के स्तर पर फिसल गया

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Crash: विदेशी निवेशक (FIIs) जुलाई में अब तक 3,694.31 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार में 630 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी एक समय फिसलकर 24,925 के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 501.52 अंक या 0.61 फीसदी टूटकर 81,757.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 143.05 अंक या 0.57 फीसदी लुढ़ककर 24,968.40 के स्तर पर आ गया। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल्स और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 4 बड़े कारण रहे-

1. Axis Bank के कमजोर नतीजे

शेयर बाजार की गिरावट की सबसे बड़ी वजह बनी एक्सिस बैंक (Axis Bank) के खराब तिमाही नतीजे। बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 3% घटकर ₹6,243.72 करोड़ रहा। इस नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों में आज 6% तक की तेज गिरावट आई। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैंक ने अपनी एनपीए की कैटेगराइजेशन और लोन अपग्रेड नीति में बदलाव किया है, जिससे नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे।


HDFC सिक्योरिटीज के देवर्ष वकील ने बताया, “Axis Bank के नतीजे उम्मीद से नीचे रहे हैं। इसके GDR में भी 4.8% की गिरावट दर्ज की गई है, जो एसेट क्वालिटी के कमजोर होने का संकेत है।” एक्सिस बैंक के अलावा SBI लाइफ, श्रीराम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और HDFC लाइफ के शेयरों में भी 2–4% तक की गिरावट आई।

2. FII की लगातार बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) जुलाई में अब तक 3,694.31 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। इससे पहले की तिमाही में वे खरीदार थे, लेकिन जुलाई में उन्होंने एक बार फिर से बिकवाली का रुख अपना लिया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट्स वीके विजयकुमार का कहना है, “जुलाई में भारत ने ग्लोबल बाजारों के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है। FIIs की बिकवाली इसका प्रमुख कारण है।”

3. कमजोर ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजारों में भी शुक्रवार को कमजोरी दिखी। जापान और साउथ कोरिया के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा।

4. VIX में उछाल

बाजार की अस्थिरता को मापने वाला इंडेक्स India VIX करीब 4% बढ़कर 11.62 पर पहुंच गया, जो यह दिखाता है कि निवेशकों में डर और अनिश्चितता बढ़ रही है।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स ने बताया कि निफ्टी की गिरावट ने इसे 25,120–25,090 के सपोर्ट जोन की ओर खींच लिया है। उन्होंने कहा, “अगर निफ्टी सीधे 24,920 से नीचे फिसलता है, तो और गिरावट की संभावना बढ़ जाएगी। वहीं ऊपर की तरफ 25,150–25,265 का स्तर एक मजबूत रेजिस्टेंस का काम करेगा।”

यह भी पढ़ें- Route Mobile Shares: राउट मोबाइल के शेयर 4% टूटे, जून तिमाही में 32% घटा मुनाफा, मार्जिन भी कमजोर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 18, 2025 12:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।