Credit Cards

Paytm News: पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के सीईओ का इस्तीफा, ये है बड़ी वजह

Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One97 Communications) की पेमेंट्स इकाई पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) के एमडी और सीईओ नकुल जैन कंपनी छोड़ रहे हैं। कंपनी ने आज इसका ऐलान किया है कि नकुल अपने पद पर इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी यानी 31 मार्च 2025 तक बने रहेंगे। हालांकि दोनों पक्षों यानी कि कंपनी और नकुल की आपसी सहमति पर वह और पहले भी कंपनी छोड़ सकते हैं

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ नकुल जैन कंपनी 31 मार्च या इससे पहले कंपनी छोड़ सकते हैं।

Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One97 Communications) की पेमेंट्स इकाई पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) के एमडी और सीईओ नकुल जैन कंपनी छोड़ रहे हैं। कंपनी ने आज इसका ऐलान किया है कि नकुल अपने पद पर इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी यानी 31 मार्च 2025 तक बने रहेंगे। हालांकि दोनों पक्षों यानी कि कंपनी और नकुल की आपसी सहमति पर वह और पहले भी कंपनी छोड़ सकते हैं। वन97 कम्यूनिकेशंस ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक नकुल जैन इसलिए कंपनी छोड़ रहे हैं ताकि अपना कोई कारोबार शुरू कर सकें।

नए सीईओ पर अभी नहीं हुआ है फैसला

पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ नकुल जैन कंपनी 31 मार्च या इससे पहले कंपनी छोड़ सकते हैं। हालांकि उनकी जगह कौन लेगा, इस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि नए एमडी और सीईओ की तलाश शुरू हो गई। कंपनी का फोकस ग्रोथ को बढ़ाने और कारोबारी लक्ष्यों को हासिल करने पर है।


2022 में नकुल आए थे Paytm Payments Services में

नकुल जैन वर्ष 2022 में पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज से जुड़े थे। उनके पास पेमेंट्स और रिटेल बैंकिंग में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक की कमान संभाल चुके हैं। अब पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज में उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कंपनी पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए आरबीआई की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। इससे पहले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) से जुड़े नियमों का अनुपालन नहीं करने के कारण आरबीआई ने नवंबर 2022 में कंपनी के आवेदन को खारिज कर दिया था। अगस्त 2024 में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए सरकार की मंजूरी हासिल करने के बाद कंपनी ने लाइसेंस के लिए फिर से आवेदन किया है और फैसले का इंतजार कर रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।