Share Market Down: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से गिरावट, सेंसेक्स दिन के हाई से 700 अंक टूटा

Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में आज 5 सितंबर को भारी उठापटक देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाते हुए दिन के हाई से 715 अंक फिसल गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,700 के नीचे चला गया। आईटी शेयरों में बिकवाली और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से शेयर बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Fall: विदेशी निवेशकों ने सितंबर महीने के पहले 4 दिन में करीब ₹4,300 करोड़ की बिकवाली की है

Share Market Fall: भारतीय शेयर बाजारों में आज 5 सितंबर को भारी उठापटक देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाते हुए दिन के हाई से 715 अंक फिसल गया। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 24,700 के नीचे चला गया। आईटी शेयरों में बिकवाली और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से शेयर बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है।

सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 318.55 अंक चढ़कर 81,036.56 तक पहुंचा गया। लेकिन दोपहर बाद बिकवाली का दौर शुरु हुआ और यह फिसलकर 80,321.19 पर आ गया। वहीं, निफ्टी 24,621.60 तक गिर गया, जबकि दिन में यह 24,700 के स्तर को पार कर चुका था।

दोपहर 1 बजे के करीब, सेंसेक्स 211 अंक गिरकर 80,506.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50.40 अंकों की गिरावट के साथ 24,683.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार में आज के गिरावट के पीछे 4 बड़े कारण रहे-


1. आईटी शेयरों में दबाव

आईटी कंपनियों के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 0.5 प्रतिशत की बढ़त के बाद 1.5 प्रतिशत तक की तेज गिरावट देखने को मिली। दरअसल, अमेरिका के कमजोर लेबर डेटा ने वहां की आर्थिक ग्रोथ पर चिंता बढ़ा दी है। भारतीय आईटी कंपनियों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। ऐसे में अमेरिकी इकोनॉमी में सुस्ती इन कंपनियों के लिए नेगेटिव साबित हो रही है। निवेशकों की नजरें अब अमेरिकी के जॉब आंकड़ों पर टिकी है, जिसके आज देर शाम में आने की उम्मीद है। बढ़ती लागत और नीतिगत अनिश्चितताओं के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ रहा है।

2. मुनाफावसूली

लगातार दो दिन की तेजी के बाद निवेशकों ने ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू कर दी है। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में आ गए। कल 4 सितंबर को भी शेयर बाजार में ऊपरी स्तर पर काफी तेज मुनाफावसूली देखने को मिली थी।

3. विदेशी निवेशकों की बिकवाली

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली भी शेयर बाजार के गिरावट की एक बड़ी वजह है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजार में हिस्सेदारी अब अपने 13 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। सिर्फ सितंबर महीने के पहले 4 दिन में उन्होंने करीब 4,300 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। इससे पहले अगस्त में उन्होंने भारतीय शेयर बाजार से 46,902 करोड़ रुपये की भारी भरकम निकासी की थी।

4. वोलैटिलिटी में इजाफा

शेयर बाजार में मौजूदा घबराहट का संकेत देने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स, इंडिया VIX आज कारोबार के दौरान 2.4% तक उछलकर 11.12 तक पहुंच गया। आमतौर पर VIX बढ़ने का मतलब है कि निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ रही है, जिससे बिकवाली तेज होती है।

क्या कहते हैं टेक्निकल चार्ट?

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "निफ्टी पिछले सेशन में 19 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 24,734 पर बंद हुआ, लेकिन डेली चार्ट पर इसने एक बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया, जो 25,000 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस की ओर इशारा करती है। अच्छी बात यह रही कि इंडेक्स अभी भी अपने 20-दिनों के SMA (24,699) से ऊपर टिका हुआ है, जिससे लंबी अवधि का ट्रेंड अभी बरकरार है।"

यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर के निवेश वाले शेयर में लगा 10% अपर सर्किट, ब्लॉक डील में कंपनी के 47.5 लाख शेयर बिके

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 05, 2025 1:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।